गोहत्या के आरोपितों को पुलिस व स्वाट टीम ने दबोचा

दो दिन पूर्व गोवंशीय अवशेषों से भरी कारों सहित तीन गिरफ्तार हुए थे उनके पांच फरार साथियों को भी पुलिस ने मंगलवार को पकड़ लिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:12 AM (IST)
गोहत्या के आरोपितों को पुलिस व स्वाट टीम ने दबोचा
गोहत्या के आरोपितों को पुलिस व स्वाट टीम ने दबोचा

जागरण संवाददाता, उन्नाव : एसपी द्वारा गो-हत्या व गो-तस्करी की घटनाओं पर लगाम लगाने की मंशा से चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने दो दिन पहले पकड़े गए गोहत्या आरोपितों के पांच साथियों को पकड़ लिया। मंगलवार को एएसपी ने उनके पकड़े जाने का राजफाश करते हुए इस अभियान को लगातार जारी रखने की बात कही।

एएसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार को सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को सूचना मिली कि शहर के गदनखेड़ा चौराहा के पास दो दिन पूर्व पकड़े गए गो-तस्करों के साथी मौजूद हैं। इसके बाद टीमों ने वहां पर छापेमारी की। जिसमें एक लग्जरी कार में बैठे 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 1 तमंचा, 2 कारतूस व 5 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसके बाद सदर कोतवाली में उन सभी के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पकड़े गए लोगों में आमिर पुत्र बहीद निवासी लाटूश रोड कसाईबाड़ा थाना अमीनाबाद लखनऊ, अबू हुजैफा पुत्र इमरान निवासी टुड़ियागंज बिल्लौचपुरा थाना बाजार खाला लखनऊ, दीपक कश्यप पुत्र राम किशन कश्यप निवासी सीतापुर रोड नया पुरवा थाना मड़ियांव लखनऊ, आकाश कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी त्रिलोकनाथ रोड हजरतगंज थाना कोतवाली हजरतगंज लखनऊ और गुड्डू उर्फ राशिद पुत्र मुन्ना निवासी लोधौरा थाना अचलगंज शामिल थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्रा, स्वाट प्रभारी मोहम्मद फिरोज खां, एसआई प्रेम नारायण सरोज, इरफान अहमद, हेड कांस्टेबल खैरूल बशर, धर्मेन्द्र सिंह आदि रहे।

-------------

नाबालिग को बहलाकर ले जाने वाला आरोपित गिरफ्तार

- महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित मोवीन पुत्र यासीन अली निवासी पतारी को निराला पार्क तिराहा के पास से पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

-------------

अपहरण व हत्या के वांछित धरे गए

- 20 सितंबर 2019 को सदर कोतवाली में दी गई तहरीर में रेबू पुत्र नफीस अहमद निवासी पुरानी बाजार भरवारी जिला कौशाम्बी ने अपने भाई जीशान के अपहरण व हत्या करने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया था। इसमें वांछित अज्मी अहमद पुत्र सलीम, समद अहमद पुत्र सलीम व अरमान अहमद पुत्र राजू निवासी भरवारी थाना कोखराज जिला कौशाम्बी को शहर क्षेत्र के गदनखेड़ा चौराहा स्थित बैसवारा गेट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा।

-------------

गुंडा अधिनियम का आरोपित गिरफ्तार

- बारासगवर थाना पुलिस ने मंगलवार को जिला बदर व गुंडा अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमा में आरोपित अजय परिहार उर्फ सतीश पुत्र भानू प्रताप सिंह निवासी झगरपुर थाना बारासगवर को गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा पहले से दर्ज था। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया।

-------------

हसनगंज पुलिस ने दबोचा वारंटी

- न्यायालय में पेशी न जाने से वारंट जाने होने वाले वांछितों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बारासगवर पुलिस ने वारंटी मनोज पुत्र धनीराम निवासी कुंभी बारासगवर को गिरफ्तार किया। वहीं हसनगंज पुलिस ने वारन्टी राजेश पुत्र लल्लू निवासी अब्बासखेड़ा थाना आसीवन को गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी