आक्सीजन प्लांट तैयार, मरीजों को सप्लाई का इंतजार

जागरण संवाददाता उन्नाव संभावित तीसरी लहर में मरीजों को किसी तरह के संकट का सामना न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:38 PM (IST)
आक्सीजन प्लांट तैयार, मरीजों को सप्लाई का इंतजार
आक्सीजन प्लांट तैयार, मरीजों को सप्लाई का इंतजार

जागरण संवाददाता, उन्नाव : संभावित तीसरी लहर में मरीजों को किसी तरह के संकट का सामना न करना पड़े इसे लेकर प्रशासन हर तरह की तैयारियों में लगा है। दूसरी लहर में सबसे अधिक संकट आक्सीजन का हुआ था। इससे आक्सीजन प्लांट लगवाने पर सबसे अधिक जोर है। जिले में छह आक्सीजन प्लांट लगवाए जा रहे हैं। इनमे अब तक दो चालू हो चुके हैं। तीसरे प्लांट जिला अस्पताल का काम पूरा हो चुका है। उपकरण लगाने वाली कंपनी ने काम पूरा होने का प्रमाणपत्र दे दिया है लेकिन, अभी स्वास्थ्य प्रशासन प्लांट से वार्ड में सप्लाई की टेस्टिग नहीं करा सका है।

बुधवार को जिला अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती फतेहपुर चौरासी के गांव अब्दुल्लापुर निवासी रूपरानी को पूर्व की तरह आक्सीजन सिलिडर से ही आक्सीजन दी जा रही थी। इसकी जानकारी करने इमरजेंसी वार्ड इंचार्ज सिस्टर राजश्री ने बताया कि अभी वार्ड में आक्सीजन सप्लाई की टेस्टिग नहीं हुई है इससे पूर्व की तरह सिलिडर से ही मरीजों को आक्सीजन दी जा रही है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. पवन कुमार ने बताया कि प्लांट की टेस्टिग हुई वार्ड सप्लाई की जल्द टेस्टिग कराई जाएगी। अभी प्लांट से आक्सीजन सप्लाई नहीं शुरू है। जब मरीज बढ़ेंगे तब उससे सप्लाई शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी