एनसीसी कैडेट्स ने दी बी सर्टिफिकेट परीक्षा

जागरण संवाददाता उन्नाव डीएसएन कॉलेज में एनसीसी बी सर्टिफिकेट की परीक्षा रविवार को हुइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 07:14 PM (IST)
एनसीसी कैडेट्स ने दी बी सर्टिफिकेट परीक्षा
एनसीसी कैडेट्स ने दी बी सर्टिफिकेट परीक्षा

जागरण संवाददाता, उन्नाव : डीएसएन कॉलेज में एनसीसी बी सर्टिफिकेट की परीक्षा रविवार को हुई। जिसमें एनसीसी बटालियन से संबद्ध कॉलेजों के कैडेट्स ने हिस्सा लिया। सुबह के सत्र में लिखित और दोपहर पाली में प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न करायी गई।

57 यूपी बटालियन एनसीसी की परीक्षा में 277 कैडेट्स पंजीकृत रहे। दूसरे सत्र में आयोजित प्रयोगात्मक परीक्षा में कैडेट्स की ड्रिल, वैपन और मैप रीडिग में दक्षता को जांचा गया। कमांडिग ऑफिसर कर्नल संजय तिवारी के साथ कर्नल एमएस कालरा, एएनओ वी मौर्या, सूबेदार मेजर जरनैल सिंह की निगरानी में प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक हुई। परीक्षा के दौरान मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यहां जिस कैडेट ने दो वर्ष एनसीसी की ट्रेनिग ली है, उनकी बी सार्टिफकेट की परीक्षा हुई। 75 फीसद हाजिरी के साथ कम से कम एक दस दिवसीय कैंप को ध्यान में रखा गया। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सफीपुर, सुभाष इंटर कॉलेज बांगरमऊ, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मोती नगर और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित सात कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने परीक्षा दी।

chat bot
आपका साथी