बकरीद और रक्षाबंधन की खरीदारी से बाजार में भीड़

जागरण संवाददाता उन्नाव बकरीद और रक्षा बंधन को लेकर शहर में जमकर खरीदारी हुई। इसक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 06:11 AM (IST)
बकरीद और रक्षाबंधन की खरीदारी से बाजार में भीड़
बकरीद और रक्षाबंधन की खरीदारी से बाजार में भीड़

जागरण संवाददाता, उन्नाव: बकरीद और रक्षा बंधन को लेकर शहर में जमकर खरीदारी हुई। इसके चलते बाजार में भीड़ रही। इस दौरान शारीरिक दूरी का कहीं कोई ख्याल नहीं रखा गया। भीड़ होने से सड़क पर आवागमन भी प्रभावित रहा।

लॉकडाउन के कारण शुक्रवार से रविवार तक बाजार बंद रहेंगे। वहीं, बकरीद और रक्षा बंधन का त्योहार भी पड़ रहा है। ऐसे में लोगों ने गुरुवार को खरीददारी की। राखी बाजार में महिलाओं और युवतियों ने राखी खरीदी। वहीं, दुकानों पर सेवईं खरीदने के लिए भीड़ रही। धवन रोड बाजार में अधिक चहल पहल रही। धवन रोड पर ही खोया की दुकान पर भी भीड़भाड़ रही। असल में इस बार कोरोना के कारण रेडीमेड मिठाई की जगह बहने अपने भाई के लिए अपने हाथों से बनी मिठाई को तरजीह दे रही हैं।

---------

बकरों की हुई खरीदारी

- बकरीद पर पशु बाजार नहीं लग रहा है लेकिन कसाई चौराहा, किला आदि जगहों पर बकरों की खरीदारी हुई। लोगों ने 10 से 20 हजार में बकरे खरीदे। हालांकि हर साल की तरह इस बार बकरीद पर बहुत रौनक नहीं दिख रही है।

...........

कम जगहों पर लगी राखी की दुकान

- कोरोना काल के कारण शहर में इस बार राखी की बहुत कम दुकान लगी हैं। पिछले साल पूरे शहर में एक सैकड़ा से अधिक राखी की दुकान लगी थीं। इस बार इनकी संख्या बहुत कम है। गुरुवार को बहनों ने राखी की खरीदारी की। शुक्रवार से रविवार तक बाजार बंद होने से राखी की दुकान लगने को लेकर असमंजस्य की स्थिति है।

chat bot
आपका साथी