Move to Jagran APP

Election 2024: मायावती को एक और झटका, बसपा की कद्दावर नेता भाजपा में शामिल, निर्दलीय चुनाव जीतकर राजनीति में रखा था कदम

लोकसभा चुनाव में बसपा की कद्दावर नेता ममता शाक्य भाजपा में शामिल हो गई। मायावती की पार्टी से उन्होंने 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि वे उस समय तीसरे स्थान पर रही थीं। ममता के आने से मायावती के प्रत्याशी के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

By Kamlesh Kumar Sharma Edited By: Abhishek Saxena Published: Mon, 29 Apr 2024 09:53 AM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 03:41 PM (IST)
बसपा की कद्दावर नेता ममता शाक्य भाजपा में शामिल

संवाद सूत्र, जागरण बिल्सी। लोकसभा चुनाव में मतदान की तारीख करीब आते ही जोड़-तोड़ तेज हो गई है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में बहुजन समाज पार्टी की कद्दावर नेता ममता शाक्य समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गईं।

loksabha election banner

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। उनके साथ बसपा और सपा से आए कई और नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया।

2015 से की थी राजनीति की शुरुआत

बांस बरौलिया गांव की मूल निवासी ममता शाक्य ने अपनी राजनीति की शुरुआत 2015 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जिला पंचायत क्षेत्र बांस बरौलिया से चुनाव जीतकर की थी। 2022 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधान सभा चुनाव लड़ी थीं। 32,000 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रही थीं। बसपा के अन्य जो प्रत्याशी चुनाव लड़े थे जनपद उनमें वोट प्रतिशत में दूसरे स्थान पर रही थीं।

क्षेत्र में इनकी मजबूत पकड़ है। इनके पार्टी में सम्मिलित होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी। ममता शाक्य के नेतृत्व में बसपा के जिला प्रभारी एवं समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर शाक्य, सपा के जिला उपाध्यक्ष हीरालाल शाक्य, जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिला प्रभारी हरविलास शाक्य, नानक चन्द्र कुशवाह, बसपा विधान सभा प्रभारी सहसवान गजेंद्र तोमर, मुशाहिद मलिक, सौरव सागर, टिंकू शाक्य, अरविंद मौर्य, गंगा सहाय मौर्य, हरिओम शाक्य, राकेश शाक्य शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः Agra News: बाय....एंड हैप्पी बर्थडे इन एडवांस' लिखकर युवती ने दवा खाते बनाया वीडियो, घर पहुंच गई पुलिस और...

ये भी पढ़ेंः Bijnor: आईपीएस बनकर गांव पहुंचा किसान का बेटा, खुशी से झूम उठीं प्रदीप कुमार की मां, ढोल-नगाड़ों और डीजे पर नाचे ग्रामीण

वहीं तिलक सागर, पूर्व प्रधान अमर चन्द्र कोरी, हरपाल सागर, गुड्डू गाजी उर्फ असगर हुसैन पूर्व ब्लॉक प्रमुख सालारपुर, राजपाल मौर्य प्रधान चरसौरा, मुशाहिद मलिक पूर्व प्रधान दुधौनी, अरविंद शाक्य प्रधान मिठामई, चंद्रपाल शाक्य प्रधान सिरासौल सीताराम, नरेश शाक्य प्रधान सिरासौल कुमरसहाय, हरपाल सागर प्रधान महलोली, नीरज मौर्य, हुकुम सिंह, मोहन शाक्य, ब्रजपाल, तिलक सिंह सागर, अमरचंद कोली, जितेंद्र शाक्य और पप्पू शाक्य ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.