लिफ्ट देकर पैथोलॉजी संचालक को लूटा

संवाद सूत्र, बिछिया : मौरावां तक छोड़ने की बात कह वैन सवार बदमाशों ने पैथालॉजी संचालक को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 05:32 PM (IST)
लिफ्ट देकर पैथोलॉजी संचालक को लूटा
लिफ्ट देकर पैथोलॉजी संचालक को लूटा

संवाद सूत्र, बिछिया : मौरावां तक छोड़ने की बात कह वैन सवार बदमाशों ने पैथालॉजी संचालक को गन प्वाइंट पर लेकर लूट लिया और कुछ दूरी पर कार से फेंककर भाग निकले। बदमाशों को पकड़ने की जगह पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। इस दौरान पीड़ित पुलिस के चक्कर लगाने के मजबूर रहा।

मौरावां कस्बा निवासी संतोष पुत्र आत्माराम सोमवार सुबह अपनी ससुराल बर्रा कानपुर से वापस लौटा और शहर के आवास विकास बाईपास पर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार करने लगा। इसी बीच कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही वैन उसके पास रुकी और मौरावां चलने की बात कहकर उसे बैठा लिया। वैन अभी उन्नाव-पुरवा मार्ग पर दारोगाखेड़ा गांव स्थित लोहा फैक्ट्री के पास पहुंची थी कि वैन सवार पांच बदमाशों में एक ने संतोष की कनपटी पर तमंचा लगा दो मोबाइल और 10 हजार की नकदी लूट ली और जफरखेड़ा जाने वाले मार्ग पर उसे फेंक लखनऊ-कानपुर हाईवे की ओर भाग निकले।

--------------------

फिर सीमा विवाद में भटका पीड़ित

- पीड़ित संतोष के अनुसार लूटपाट की घटना अचलगंज थाना क्षेत्र में हुई, पर दारोगाखेड़ा चौकी पुलिस ने घटनास्थल अजगैन और घटना की शुरुआत सदर कोतवाली से होने की बात कह उसे चलता कर दिया। जिस पर वह अजगैन, अचलगंज और सदर कोतवाली के चक्कर लगाने को मजबूर रहा। देर शाम तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

--------------------

नंबर प्लेट पर लगा रखा था कीचड़

- लुटेरों ने खुद की पहचान छिपाने के लिए वैन की नंबर प्लेट पर पहले से ही कीचड़ लगा रखा था, जिससे पीड़ित उसका नंबर देख नहीं सका। पीड़ित के अनुसार वैन स्लेटी रंग की थी।

------------------

क्या बोले एसपी.

- लूट जिस थाना क्षेत्र में हुई है, वहीं की पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए। सीमा विवाद पूरी तरह गलत है। पीड़ित ने अचलगंज क्षेत्र में घटना होने के बात कही है, इसलिए प्रभारी निरीक्षक अचलगंज को मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित कर रहा हूं।

- हरीश कुमार, एसपी

chat bot
आपका साथी