वकीलों ने पुतला फूंक किया कार्य बहिष्कार

जागरण संवाददाता उन्नाव ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में सोमवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 07:03 PM (IST)
वकीलों ने पुतला फूंक किया कार्य बहिष्कार
वकीलों ने पुतला फूंक किया कार्य बहिष्कार

जागरण संवाददाता, उन्नाव : ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में सोमवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। बार एसोसिएशन की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।

ग्राम न्यायालय के माध्यम से लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए शुरू की गई ग्राम न्यायालय योजना पर अधिवक्ताओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम शंकर यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें ग्राम न्यायालय स्थापना के विरोध में कार्य बहिष्कार को जारी रखने का निर्णय लिया गया। सरकार की नीति का विरोध करते हुए कचहरी ओवरब्रिज पर सरकार का पुतला फूंका और नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता न्यायालय परिसर पहुंचे और कार्य बंद कराया। बैठक में महामंत्री जितेंद्र कुमार सिह, पूर्व अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्र, सतीश शुक्ल, दीप नारायण त्रिवेदी व पूर्व महामंत्री राजेश सिंह, राम सुमेर सिंह आदि मौजूद।

chat bot
आपका साथी