संयुक्त निदेशक ने परखी एसीएफ अभियान की हकीकत

पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सक्रिय छय रोग खोज अभियान का निरीक्षण डॉ अरुणा रानी चंद्रा संयुक्त निदेशक प्रशासन महानिदेशालय द्वारा मुख्यालय एवं टीबी यूनिट नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम सभा जगदीशपुर में सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान के अंतर्गत कार्य कर रही टीमों संख्या-04 के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:32 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:12 AM (IST)
संयुक्त निदेशक ने परखी एसीएफ अभियान की हकीकत
संयुक्त निदेशक ने परखी एसीएफ अभियान की हकीकत

जागरण संवाददाता, उन्नाव : पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान (एसीएफ) की हकीकत परखने के लिए संयुक्त निदेशक प्रशासन महानिदेशालय डॉ अरुणा रानी चंद्रा ने नवाबगंज ब्लाक के गांव जगदीशपुर पहुंच अभियान की हकीकत परखी। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर टीबी मरीजों की खोज में लगी टीमों के कार्यों की भी समीक्षा की।

उन्होंने ग्रामीणों से बात कर टीबी रोग को लेकर उनमें कितनी जागरूकता है इसका भी आंकलन किया। निरीक्षण के दौरान सक्रिय सहयोग अभियान के अंतर्गत कार्यरत तीन सदस्यीय दल एसीएफ सुपरवाइजर सुनील के साथ-साथ उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ मनीष मिश्रा, कार्तिकेय प्रताप सिंह वरिष्ठ ट्यूबरक्लोसिस प्रयोगशाला पर्यवेक्षक, बृजनंदन मिश्रा जिला पीपीएम समन्वयक, तथा जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव उनके साथ रहे। संयुक्त निदेशक ने जगदीशपुर में एसीएफ अभियान के कई घरों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने प्रचार-प्रसार सामग्रियों का प्रदर्शन चेक किया। उन्होंने अभियान के अतिरिक्त संक्रामक कार्यक्रम के तहत एंटी लार्वा का छिड़काव अपने समक्ष जगदीशपुर में कराया गया। इसके बाद चमरौली एवं सीएचसी नवाबगंज का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम, ओपीडी रजिस्टर, उपस्थित पंजिका, औषधि भंडार पंजिका को देख उन्होंने सीएचसी प्रभारी को सुधार करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी