सड़क हादसों में दंपती समेत चार घायल

माखी थानाक्षेत्र के चकलवंशी-संडीला मार्ग पर सलेमपुर पुल के पास ओवरटेक के दौरान ट्रक पलट गया इसी क्षेत्र के उन्नाव-हरदोई मुख्य मार्ग पर चेतनखेड़ा के पास एक कार अनियंत्रित होकर खंती में गिर गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:08 AM (IST)
सड़क हादसों में दंपती समेत चार घायल
सड़क हादसों में दंपती समेत चार घायल

संवाद सूत्र, चकलवंशी : अलग-अलग मार्ग पर हुए हादसों में अचानक सामने डंपर आ जाने और कोहरा होने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक व परिचालक घायल हो गए। वहीं एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खंती में गिर गई, जिससे दंपति घायल हो गए। घायलों को वहां मौजूद लोगों ने स्थानीय सीएचसी भेज दिया।

पहली घटना माखी के चकलवंशी-संडीला मार्ग पर सलेमपुर पुल के पास हुई। प्रतापनगर संडीला जिला हरदोई से एक प्लाई बोर्ड से गोपाल नगर कानपुर जा रहा ट्रक सलेमपुर पुल के पास सामने से अचानक डंपर आ जाने से अनियंत्रित हो गया। उस समय कोहरा होने से चालक कुछ समझ नहीं सका और ट्रक दाहिनी ओर मोड़ दी। जिससे ट्रक का पहिया रोड किनारे पटरी में बने गड्ढे में चला गया और पलट गया। जिसमें चालक इसरार व परिचालक परवेज पुत्र जब्बार निवासी भोगनीपुर कानपुर घायल हो गए। दूसरी घटना उन्नाव-हरदोई मार्ग स्थित चेतनखेड़ा के पास ओवरटेक के दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। जिसमें कार सवार लल्लू पुत्र लखन गुप्ता निवासी सफीपुर और उनकी पत्नी घायल हो गए। वह लोग शुक्लागंज में एक मुंडन संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहे थे। लोगों ने मौके पर पहुंच दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।

chat bot
आपका साथी