मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल

संवाद सहयोगी, बांगरमऊ : कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में मा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 08:23 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 08:23 PM (IST)
मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल
मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल

संवाद सहयोगी, बांगरमऊ : कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में मां-बेटे सहित पांच लोग घायल हो गए। पीड़ितों ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पलिया के मजरा रामदीन खेड़ा निवासी प्रेम नारायण पुत्र भिखारी द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के ही भैया लाल पुत्र घुन्ना, श्रवण व वीरेंद्र पुत्र मंशाराम रोजाना नशे की हालत में उसके घर के सामने आकर गाली-गलौज करते हैं। रविवार सुबह भैयालाल नशे में धुत होकर घर के बाहर आ धमका और गालियां देने लगा। विरोध करने पर भैया लाल, श्रवण, भगवान सहाय आदि ने प्रेम नारायण को पीटना शुरू कर दिया, बचाने दौड़ी उसकी मां जसोदा को भी हमलावरों ने पीटा। पिटाई में मां बेटे दोनों घायल हो गए हैं। दूसरी घटना नगर के मोहल्ला नसीमगंज की है। हरदोई जनपद के कस्बा मल्लावां के मोहल्ला काजी टोला निवासी नसरत अली पुत्र अहमद अली द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह मजदूरी पर कुकर की फेरी करता है। रविवार को वह नसरत अली नबी अहमद के यहां अपनी मजदूरी के पैसे लेने आया था। लेन-देन में कुछ कहा सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि नबी अहमद ने नसरत अली की पिटाई कर दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। तीसरी घटना ग्राम बदली पुरवा की है। जमीन के विवाद के चलते जानकी, रामचंद्र, खुमान व उमाशंकर पुत्रगण रोशन आदि ने मालती पत्नी माता प्रसाद और उसकी देवरानी कुंती पत्नी प्रकाश को लाठी डंडों से पीट दिया। पिटाई में देवरानी जेठानी गंभीर रूप से घायल हो गई।

chat bot
आपका साथी