कैशलेस हुए एटीएम तो गिरा दिया शटर

बैंक में चार दिन का अवकाश होने पर एटीएम के भरोसे बैठे लोग रविवार को परेशान नजर आए। कारण कैश न होने की वजह से ज्यादातर एटीएम का शटर गिरा रहा। ऐसे में लोगों को एक से दूसरे एटीएम पर भटकना पड़ा। जहां नेटवर्क की समस्या कोढ़ में खाज बनी। 40 करोड़ का कैश त्योहार के मौके पर चेस्ट बैंक में भरा था। जो छुट्टी के दूसरे दिन ही खाली हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Oct 2019 04:19 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 06:25 AM (IST)
कैशलेस हुए एटीएम तो गिरा दिया शटर
कैशलेस हुए एटीएम तो गिरा दिया शटर

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बैंक में चार दिन का अवकाश होने पर एटीएम के भरोसे बैठे लोग रविवार को परेशान नजर आए। कारण, कैश न होने की वजह से ज्यादातर एटीएम का शटर गिरा रहा। ऐसे में लोगों को एक से दूसरे एटीएम पर भटकना पड़ा। जहां नेटवर्क की समस्या कोढ़ में खाज बनी। 40 करोड़ का कैश त्योहार के मौके पर चेस्ट बैंक में भरा था। जो छुट्टी के दूसरे दिन ही खाली हो गया।

शनिवार से बैंक चार दिन के लिए बंद हैं। एटीएम को त्योहार पर फुल रखने के लिए करीब 40 करोड़ रुपये का कैश चेस्ट बैंक को दिया गया था। 25 से 30 लाख का कैश एटीएम में भरे गए। जिले में करीब 107 एटीएम में ज्यादातर का कैश रविवार तक खाली हो गया। पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआइ, सेंट्रल बैंक के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक आदि के एटीएम से लोगों को मायूस लौटना पड़ा। जवाहर नगर के साथ सिविल लाइन्स, हरदोई पुल और आवास विकास बाईपास के पास के एटीएम का शटर त्योहार पर गिरा रहा। लोगों का कहना था कि त्योहार पर अक्सर एटीएम धोखा दे जाते हैं।

chat bot
आपका साथी