परिक्रमा कर की लोक कल्याण की कामना

सुमेरपुर, संवाद सूत्र: बिहार कस्बा के संकटमोचन धाम में शनिवार को घाटा मेहंदीपुर वाले बाला जी महाराज

By Edited By: Publish:Mon, 15 Feb 2016 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2016 01:01 AM (IST)
परिक्रमा कर की लोक कल्याण की कामना

सुमेरपुर, संवाद सूत्र: बिहार कस्बा के संकटमोचन धाम में शनिवार को घाटा मेहंदीपुर वाले बाला जी महाराज के चतुर्थ सवामनी हवन उत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में माथा टेककर व यज्ञ शाला के फेरे लेते हुए लोक कल्याण की कामना की। इस मौके पर गायकों ने श्री बाला जी भगवान के भजनों को सुन कर लोग भक्ति सागर मे गोते लगाते रहे। रात मे जवाबी कीर्तन भी हुआ। उत्सव में भोर पहर से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। बाला जी दरबार में क्षेत्रीय विधायक कुलदीप ¨सह सेंगर ने माथा टेका व संकट मोचन धाम मे उजाले के लिए सौर ऊर्जा सेट लगवाने का वादा किया। प्रात: बाला जी व संकटमोचन धाम का भव्य श्रंगार किया गया। इसके बाद सुंदरकांड का पाठ हुआ। करीब पांच घंटे तक चले हवन मे 11 यजमानों ने आहुतियां डालकर लोक कल्याण की कामना की। बाला जी दरबार में गोंडा से आए पंकज निगम व अन्य कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। शाम चार बजे महा आरती हुई। इसके बाद भंडारा शुरू हुआ। संचालन साजन महाराज ने पूरे समय किया। रात में रतिराम ज्ञानी संडीला एवं मातादीन विश्वकर्मा मप्र के मध्य जवाबी कीर्तन हुए जिसका पूरी रात लोगो ने आनंद उठाया। डब्बू महाराज, दयाराम सोनी, शीशू दिवेदी, समर ¨सह, राहुल बाजपेयी, सतेंद्र ¨सह, नीशू, राम शरण, बाबुल रहे।

chat bot
आपका साथी