आग लगने से कई बीघे गेहूं की फसल राख

सुलतानपुर: गर्मी आते ही आग लगने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। धम्मौर, कुड़वार व अखंडनगर थाना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 10:58 PM (IST)
आग लगने से कई बीघे गेहूं की फसल राख
आग लगने से कई बीघे गेहूं की फसल राख

सुलतानपुर: गर्मी आते ही आग लगने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। धम्मौर, कुड़वार व अखंडनगर थानाक्षेत्र में लगी आग से कई बीघे गेहूं की फसल व गुहस्थी जलकर राख हो गई। सूचना देने के बाद भी दमकल मौके से नहीं पहुंच सकी। पुलिस व गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग से दो भैंस भी झुलस गई।

बंधुआ कला संवादसूत्र के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे सहाबागंज स्थित वाराणसी-लखनऊ हाइवे के पास एक गेहूं के खेत में आग लग गई। जानकारी मिलते ही गांव वाले खेत में पहुंच गए। दमकल और पुलिस को सूचित कर लोग पास से गुजरी नहर के पानी से आग बुझाने लगे। मौके पर पहुंचे बंधुआ कला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार, डायल 100 के सिपाही दीपक पटेल की अगुवाई में गांववालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में जूड़ूपुर निवासी जादूगर, शशि वर्मा व सुलतानपुर निवासी मदन गोपाल की गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं धम्मौर थानाक्षेत्र के रसवादा गांव निवासी नूर मोहम्मद के खेत में गुरुवार की दोपहर आग लग गई। दमकल की गाड़ी पहुंचने पहले गांव वालों ने आग पर काबू पाया। नूर मोहम्मद का 4 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया। अखंडनगर संवादसूत्र के अनुसार बिलवाई चौकी क्षेत्र के बनबहासिरखिनपुर में जसवंत पुत्र मग्घू व राम पियारे पुत्र बखेड़ू के मड़हे में आग लग गई। आग से दो भैंस भी झुलस गईं। मौके पर हल्का लेखपाल पारसनाथ यादव ने घटनास्थल का मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।

chat bot
आपका साथी