ऑटो ने छात्र को मारी टक्कर, मौत

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 10:40 AM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 10:40 AM (IST)
ऑटो ने छात्र को मारी टक्कर, मौत

सुल्तानपुर : वाहनों की बेलगाम तेज रफ्तार से सड़कों पर हादसों में रोजाना इजाफा हो रहा है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के निकट मंगलवार की सुबह स्कूल जा रहे एक मासूम छात्र को तेज रफ्तार ऑटोरिक्शे ने रौंद डाला। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ऑटो छोड़ चालक फरार हो गया। उधर, घटना से आक्रोशित क्षेत्रवासी सड़क पर उतर पड़े। टेढुई चौराहे पर शव रखकर ग्रामीणों ने फैजाबाद मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी ऑटोचालक की गिरफ्तारी, पीडि़त परिवारीजनों को मुआवजे व खराब सड़क की मरम्मत किए जाने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को समझाया-बुझाया। तब जाकर कहीं आवागमन सामान्य हो सका। इस बीच करीब घंटे भर मार्ग पर यातायात अवरुद्ध रहने से सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

सैदपुर गांव निवासी मो.अजमत का पौत्र मो.अयाज (9) एक निजी नर्सरी स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। सुबह करीब सात बजे अयाज बस्ता लेकर घर से स्कूल के लिए निकला था। जब वह किसान सहकारी चीनी मिल के पास पहुंचा था तभी बाईपास की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो संख्या यूपी.44 एच.3367 ने उसे रौंद डाला। जिससे मासूम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ऑटो रिक्शे को वहीं पर छोड़कर चालक फरार हो गया। आसपास से गुजर रहे राहगीरों व क्षेत्रवासियों की भीड़ मौके पर जमा होने लगी। क्षेत्रवासी भी मासूम छात्र की मौत से आक्रोशित हो उठे। लोगों ने दुर्घटना का कारण बने ऑटो को ईट-पत्थर से क्षतिग्रस्त कर डाला। बड़ी तादाद में जब लोगों ने टेढुई चौराहे पर पहुंचकर फैजाबाद मार्ग जाम कर दिया। बाईपास मार्ग भी प्रभावित हुआ। ग्रामीणों ने शव को सड़क रखकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बेतहाशा तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों पर अंकुश न लगने व बदहाल सड़क हादसे की वजह है। वाहन छोड़कर भागे ऑटोचालक को भी तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई। सूचना पाकर उपजिलाधिकारी सदर अमित सिंह व गोसाईगंज थाना प्रभारी धर्मराज उपाध्याय मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और जाम हटवाने के लिए ग्रामीणों की मान-मनौव्वल की। एसडीएम सिंह ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। पुलिस को उन्होंने तत्काल ऑटोचालक की गिरफ्तारी के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया कि हर संभव सहायता प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। तब जाकर प्रदर्शनकारी माने और यातायात सुचारु हो सका। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

chat bot
आपका साथी