यात्रा के लिए अनिवार्य होगा आरक्षण टिकट

सुलतानपुर पहली जून से शुरू हो रहे ट्रेनों के संचालन के दौरान जिन नियमों का अनुपालन किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:01 AM (IST)
यात्रा के लिए अनिवार्य होगा आरक्षण टिकट
यात्रा के लिए अनिवार्य होगा आरक्षण टिकट

सुलतानपुर: पहली जून से शुरू हो रहे ट्रेनों के संचालन के दौरान जिन नियमों का अनुपालन किया जाना है, उन्हें रेल भवन ने जारी कर दिया है। संचालित की जाने वाली किसी भी ट्रेन में जनरल कोच नहीं होगा। सामान्य कोच में भी आरक्षित टिकट वाले ही जा सकेंगे। कंफर्म टिकट धारक को ही स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही ट्रेन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण टिकट आइआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) से ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं। ट्रेन ठहराव के हर स्टेशन पर विभिन्न श्रेणियों के लिए यात्रियों का कोटा तय किया गया है। पहले चरण में सुलतानपुर जंक्शन से सुहेलदेव, महामना व श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन शुरू होगा। इसकी तैयारियां स्टेशन पर की गई हैं। यात्रियों पर निगरानी के लिए निकासी व प्रवेश के एक एक द्वार बनाए गए हैं। स्टेशन अधिकक्ष बीएस मीना ने कहा कि ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर मेडिकल टीम और एक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।

chat bot
आपका साथी