बिजली तो कहीं चहारदीवारी नहीं, जिम्मेदार बेफिक्र

मतदान केंद्रों पर अब तक नहीं हुए माकूल इंतजाम दुश्वारियां झेलेंगे मतदाता और कर्मी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 10:39 PM (IST)
बिजली तो कहीं चहारदीवारी नहीं, जिम्मेदार बेफिक्र
बिजली तो कहीं चहारदीवारी नहीं, जिम्मेदार बेफिक्र

सुलतानपुर: प्राथमिक विद्यालयों को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र तो बना दिया गया है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं। कई केंद्रों में बिजली की व्यवस्था नहीं है तो, कुछ में चहारदीवारी नहीं हैं, इससे मतदाताओं व मतदान कर्मियों को संकट का सामना करना पड़ेगा। दैनिक जागरण टीम ने कुछ केंद्रों का जायजा लिया तो हकीकत सामने आ गई। प्रस्तुत है यह रिपोर्ट..

समय 11 :10 बजे

स्थान-लोहरिया प्राथमिक विद्यालय

हलियापुर कुड़वार मार्ग के किनारे स्थित यह केंद्र चहारदीवारी विहीन है। प्रधानाध्यापक प्रतिभा यादव ने बताया कि छह साल से मैं विद्यालय में तैनात हूं। कई बार अधिकारियों से कह चुकी हूं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। कई चुनाव गुजर गया, ऐसे ही मतदान करा लिया जाता है। समय-11.45

स्थान- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोराव

चहारदीवारी विहीन इस केंद्र में रैंप भी नहीं है। पूर्व में यहां रैंप का निर्माण हुआ था, लेकिन परिसर खुला होने के कारण अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। छाया की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। समय-12.00 बजे

स्थान-प्राथमिक विद्यालय नंदरई

इस केंद्र में बिजली की व्यवस्था नहीं है। मतदान के दिन बूथ पर अंधेरा छाया रहता है। शाम के समय मतदाताओं की संख्या अधिक होने पर मोबाइल व मोमबत्ती के सहारे वोट डलवाया जाता है। प्रधानाध्यापक विमलेश कुमार ने बताया कि खंड विकास अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों से कई बार कहां गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। समय-12.35

स्थान-प्राथमिक विद्यालय वलीपुर

विद्यालय तक पहुंचने के लिए समुचित मार्ग नहीं है। चार पहिया वाहन यहां तक नहीं पहुंच पाता है। पोलिंग बूथ चेक करने अधिकारी आते हैं तो 100 मीटर दूर गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है। वहीं, प्राथमिक विद्यालय टाटानगर मेघ के विद्यालय में भी चहारदीवारी नहीं है। इस कारण आए दिन समस्या बनी रहती है।

वर्जन:

जिन विद्यालयों में बिजली नहीं है, वहां हम लोग जनरेटर की व्यवस्था करते हैं। जहां रैंप नहीं है, वहां चुनाव के समय मिट्टी से भी रैंप बना लिया जाता है। सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। जहां भी खामियां हैं, उन्हें इस चुनाव से पहले दूर कर लिया जाएगा।

-वंदना पांडे, एसडीएम बल्दीराय

chat bot
आपका साथी