कान्हा आन बसो रे मेरे द्वार..

सुलतानपुर: शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चतुर्दिक उल्लास छा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Aug 2017 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 16 Aug 2017 09:08 PM (IST)
कान्हा आन बसो रे मेरे द्वार..
कान्हा आन बसो रे मेरे द्वार..

सुलतानपुर: शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चतुर्दिक उल्लास छाया रहा। शाम होते ही मंदिर एवं घर विद्युत झालरों से जगमगा उठे। जगह-जगह झांकियां सजाई गईं जहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मध्यरात्रि बारह बजते ही श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो चहुंओर पटाखे छूटने लगे। महिलाएं मंगल गीत एवं सोहर गाने में मसगूल हो गईं। मंदिरों में घंटे-घड़ियाल बजने लगे। कान्हा आन बसो रे मेरे द्वार..जैसी गीत चहुंओर सुनाई पड़ने लगीं। भोर तक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात थे।

पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिलाधिकारी हरेंद्रवीर ¨सह, पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, एएसपी सूर्यकांत त्रिपाठी आदि ने मंदिर परिसर में पूजन-अर्चन किया। दिन में शुरू हुआ कार्यक्रम भोर तक चलता रहा। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया। शहर के चौक स्थित हनुमानगढ़ी परिसर में जन्माष्टमी पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलाकारों ने श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों का मंचन किया। शाहगंज, बाधमंडी, ईदगाह चौराहा, नवीपुर समेत विभिन्न मंदिरों में विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सरस्वती विद्यामंदिर शास्त्रीनगर में छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण का चित्र उकेरा और राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। इसी तरह भदैंया, चांदा, कोइरीपुर, कादीपुर, कुड़वार, कूरेभार, धनपतगंज, सूरापुर, अखंडनगर, दोस्तपुर, दूबेपुर आदि इलाकों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूमी रही। लम्भुआ संवादसूत्र के अनुसार, देररात तक कोतवाली में भजन और संगीत कार्यक्रम भी चले। इसके अलावा कस्बे में संतराम मोदनवाल, रमाशंकर मोदनवाल व रामचंद्र मोदनवाल के यहां भी कई वर्षों से जारी जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। जिसमें खासी संख्या में लोगों ने शिरकत की। भरद्वाजपुरम (बनकटवा) रामगढ़ स्थित मां शीतला धाम में भरद्वाज नवयुवक समिति द्वारा बड़े धूमधाम से श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। समिति के अध्यक्ष अमिताभ् द्विवेदी, नीतेश द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, जयंत द्विवेदी, अरुण द्विवेदी, मनीष, अंकुर, सुधांशू एव समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। बल्दीराय संवादसूत्र के अनुसार, थानाध्यक्ष एसपी ¨सह की मौजूदगी में रंग-बिरंगी झालरों से थाने को को तरह सजाया गया था। कृष्ण का जन्म होते ही प्रसाद का वितरण किया गया। जय¨सहपुर संवादसूत्र के अनुसार, तहसील क्षेत्र के गोसाईंगंज कस्बे में वर्षों से मनाए जा रहे कृष्ण जन्मोत्सव की धूम इस वर्ष भी रही। लोगों ने पारंपरिक ढंग से पूजन के बाद पंडालों में सजी झांकियों को मंगलवार की रात बारह बजते ही खोल दिया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई। जय¨सहपुर कोतवाली स्थित मंदिर में जगराते का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में पहुंचकर लोगों ने क्षेत्रीय भोजपुरी गायक आंशू पांडेय के गीतों पर नंदलाल की भक्ति में झूमते रहे। इस मौके पर कोतवाल रामबाबू पटेल, मुंशी सत्यदेव ¨सह, चंद्रशेखर मिश्र, मोनू मिश्र, ग्राम प्रधान बब्लू मिश्र, राजेश ओझा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी