गाजे-बाजे के बीच हुआ गणेश-लक्ष्मी प्रतिमाओं का विसर्जन

द्बस्त्रश्रद्य द्बद्वद्वद्गह्मह्यद्बश्रठ्ठ द्बस्त्रश्रद्य द्बद्वद्वद्गह्मह्यद्बश्रठ्ठ द्बस्त्रश्रद्य द्बद्वद्वद्गह्मह्यद्बश्रठ्ठ द्बस्त्रश्रद्य द्बद्वद्वद्गह्मह्यद्बश्रठ्ठ द्बस्त्रश्रद्य द्बद्वद्वद्गह्मह्यद्बश्रठ्ठ द्बस्त्रश्रद्य द्बद्वद्वद्गह्मह्यद्बश्रठ्ठ द्बस्त्रश्रद्य द्बद्वद्वद्गह्मह्यद्बश्रठ्ठ द्बस्त्रश्रद्य द्बद्वद्वद्गह्मह्यद्बश्रठ्ठ द्बस्त्रश्रद्य द्बद्वद्वद्गह्मह्यद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 06:32 AM (IST)
गाजे-बाजे के बीच हुआ गणेश-लक्ष्मी प्रतिमाओं का विसर्जन
गाजे-बाजे के बीच हुआ गणेश-लक्ष्मी प्रतिमाओं का विसर्जन

बल्दीराय : तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं का शुक्रवार की रात भव्य शोभा यात्रा के बीच विसर्जन किया गया। अबीर-गुलाल और पटाखों के बीच भक्त धीरे-धीरे गोमती नदी के इसौली घाट की ओर बढ़ने लगे। अगले बरस तू जल्दी आना, जय-जय गणेश देवा आदि बजते भजनों पर थिरकते हुए श्रद्धालु रथ को बढ़ा रहे थे। पांच दिनों तक श्रद्घालुओं ने विधि-विधान से भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की आराधना की। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भैयादूज पर्व निपटने के साथ ही शुक्रवार को लक्ष्मी उत्सव का आयेजन हुआ। विसर्जन से पूर्व पंडाल स्थल पर महाप्रसाद संजय गुप्ता व जय बहादुर यादव ने वितरित कराया जो देर रात तक चला। मोहित गुप्ता, राम भवन यादव, राजेंद्र कुमार, त़की मेंहदी, रामसरन, हर्ष यादव, डॉ प्रदीप, संतराम, धीरेंद्र यादव, सुरेश सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी