तीन दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा समारोह का आगाज

29वीं जनपदीय क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ रविवार को जनता इंटर कालेज परासी में किया गया। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 170 स्कूलों से आए 250 से अधिक प्रतिभाग प्रतिभाग करेंगे। पहले दिन दौड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें सीनियर बालक वर्ग में संजय ¨सह व बालिका वर्ग में कामिनी ने पहला स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:08 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:08 PM (IST)
तीन दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा समारोह का आगाज
तीन दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा समारोह का आगाज

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : 29वीं जनपदीय क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ रविवार को जनता इंटर कालेज परासी में किया गया। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 170 स्कूलों से आये 250 से अधिक खिलाड़ी छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन दौड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें सीनियर बालक वर्ग में संजय ¨सह व बालिका वर्ग में कामिनी ने पहला स्थान हासिल किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, सांसद छोटेलाल खरवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद स्वागत गान व नृत्य का आयोजन किया गया। मेजबान विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. गोपाल ¨सह ने किया और आभार जिला विद्यालय निरीक्षक राजशेखर ¨सह ने व्यक्त किया। मेजबान विद्यालय के संस्थापक रामजी चतुर्वेदी ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। प्रतियोगिता में जिले के छह जोन मुख्यांचल, पूर्वांचल, शिवांचल, ऊर्जांचल, सोनांचल व उध्र्वांचल जोन में बटे विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर जिला क्रीड़ा सचिव डा. विजेंद्र ¨सह, जितेंद्र ¨सह, उमाकांत मिश्र, अमरनाथ दुबे, रामआशीष कुशवाहा, डा. सुरेश प्रसाद, धर्मवीर तिवारी, विद्यालय के प्रबंधक सुशील चौबे, प्रधानाचार्य केके ¨सह आदि मौजूद थे। संचालन भोलानाथ मिश्र ने किया।

chat bot
आपका साथी