दुद्धी को जिला बनाने को लेकर आंदोलनकारियों ने भरी हुंकार

चित्र-8-जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) कोरोना काल के बीच सामान्य होती दिनचर्या के साथ ही आं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:49 PM (IST)
दुद्धी को जिला बनाने को लेकर आंदोलनकारियों ने भरी हुंकार
दुद्धी को जिला बनाने को लेकर आंदोलनकारियों ने भरी हुंकार

चित्र-8-जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : कोरोना काल के बीच सामान्य होती दिनचर्या के साथ ही आंदोलन भी मुखर होने लगे। शनिवार को दुद्धी जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनकारियों ने दशकों से चली आ रही मांग को लेकर हुंकार भरी। दुद्धी एवं सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने इस अहम मुद्दे को लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मुंसिफ न्यायालय गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव पूर्व क्षेत्रवासियों को भाजपा नेताओं ने चुनावी सभाओं में आश्वस्त किया था कि प्रदेश में यदि पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तो दुद्धी को जिला बना दिया जाएगा। बावजूद अभी तक दुद्धी जिला की घोषणा नहीं हुई। आक्रोशित लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला घोषित करने की मांग की। इसमें प्रभु सिंह, प्रेमचन्द्र यादव, कुलभूषण पांडेय, संतोष कुमार, आशीष कुमार, जवाहर लाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी