जगदेव प्रसाद के सपनों को पूरा करने का संकल्प

जनपद अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों ने रविवार को नगर के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 11:13 PM (IST)
जगदेव प्रसाद के सपनों को पूरा करने का संकल्प
जगदेव प्रसाद के सपनों को पूरा करने का संकल्प

जासं, सोनभद्र: जनपद अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों ने रविवार को नगर के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया। श्रद्धांजलि में मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आइपी कुशवाहा भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबू प्रसाद का जन्म दो फरवरी 1922 को बिहार में हुआ था। वे बचपन से ही शोषण के विरुद्ध थे। कहा कि 1967 में बाबू प्रसाद ने कहा था कि जिस लड़ाई की बुनियाद आज मैं रख रहा हूं। यह लड़ाई काफी लम्बी चलेगी।

कहा कि उनके जनाधार से तत्कालीन सरकार घबड़ा गई और पांच सितम्बर 1974 को सत्याग्रह आंदोलन के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। श्री कुशवाहा ने कहा कि आज जरूरत है जगदेवजी के विचारों व बताये रास्ते पर चलने के बगैर सत्ता में पहुंचे हक अधिकार प्राप्त होना संभव नहीं है। कहा कि अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए ही बाबू ¨सह कुशवाहा ने इस पार्टी का गठन किया गया है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि रामबचन, सुरेश ¨सह, संतोष पटेल, रामनारायण प्रजापति, डा भगीरथी ¨सह मौर्य, डा ओपी मौर्य, डा जेके मौर्य, सुदामा कुशवाहा, लालबाबू कुशवाहा, मंगला प्रसाद, आदित्य मौर्य, संतोष पटेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसूरत ¨सह कुशवाहा व संचालन रविरंजन शाक्य ने किया।

chat bot
आपका साथी