बढ़ते तापमान के साथ चढ़ता रहा मतदान फीसद

सुबह के पौने सात बजे थे। राब‌र्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के धुरिया पोलिग स्टेशन मॉक पोल की तैयारी चल रही थी। पीठासीन अधिकारी ईवीएम के पूरे सेटअप को तैयार किया। विभिन्न राजनीतिक दलों के एजेंटों को सामने खड़ा कराकर मॉक पोल शुरू कराया। तभी गिरिजाशंकर सिंह गोपाल अमरेश व श्रीकांत मतदेय स्थल पर पहुंच गए। वहां तैनात वालेंटियर ने सभी को बैठने के लिए कहा। जब तक मॉक पोल खत्म होता तब तक एक दर्जन मतदाताओं की संख्या बूथ पर आ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 09:53 PM (IST)
बढ़ते तापमान के साथ चढ़ता रहा मतदान फीसद
बढ़ते तापमान के साथ चढ़ता रहा मतदान फीसद

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : सुबह के पौने सात बजे थे। राब‌र्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के धुरिया पोलिग स्टेशन मॉक पोल की तैयारी चल रही थी। पीठासीन अधिकारी ईवीएम के पूरे सेटअप को तैयार किए। विभिन्न राजनीतिक दलों के एजेंटों को सामने खड़ा कराकर मॉक पोल शुरू कराया। तभी गिरिजा शंकर सिंह, गोपाल, अमरेश व श्रीकांत मतदेय स्थल पर पहुंच गए। वहां तैनात वालेंटियर ने सभी को बैठने को कहा। जब तक मॉक पोल खत्म होता तब तक एक दर्जन मतदाताओं की संख्या बूथ पर आ गई। मॉक पोल खत्म होते ही गिरिजा शंकर सिंह ने पहला वोट डाला और फिर शुरू हो गया लोकतंत्र का उत्सव मनना।

जी हां, यह तो महज एक बूथ का नजारा था। रविवार को राब‌र्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में जब मतदान शुरू हुआ तो जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा था वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत चढ़ रहा था। पूरे दिन चले इस क्रम में मतदान चढ़ने की सबसे तेज रफ्तार घोरावल विधानसभा क्षेत्र की रही तो वहीं सबसे सुस्त चाल ओबरा क्षेत्र की रही। राब‌र्ट्सगंज और दुद्धी विधानसभा क्षेत्र जहां सात बजे से चार बजे तक ही मतदान हुआ वहां के मतदाताओं ने जो लय सुबह बनाई वह शाम तक बरकरार रखी। सभी विधानसभाओं में अगर मत प्रतिशत बढ़ने का सबसे सही समय देखें तो नौ बजे से 11 बजे तक वाले दो घंटे के अंतराल में वोटिग प्रतिशत ज्यादा तेजी से बढ़ा है। कब और कैसे बढ़ा मतदान प्रतिशत

राब‌र्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के प्रतिशत की बात करें तो पूरे दिन चढ़ता रहा। हालांकि मत प्रतिशत बढ़ता रहा। राब‌र्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 11 फीसद मतदान हुआ था। 11 बजे तक 25.50, एक बजे तक 41.72 फीसद तो वहीं तीन बजे तक 49.02 फीसद तक पहुंच चुका था। इसी तरह दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 11 फीसद, 11 बजे तक 22.95, एक बजे तक 41.17 व तीन जे तक 50.25 फीसद तक पहुंच गया। घोरावल क्षेत्र के मतदाताओं ने सुबह नौ बजे नौ फीसद मतदान किया था। लेकिन अगले दो घंटे में यानि 11 बजे तक 24.80 फीसद का आंकड़ा छू लिया। एक बजे तक 38 व तीन बजे तक 48 फीसद पहुंच गया। ओबरा विस क्षेत्र के मतदाता सबसे सुस्त नजर आए। यहां नौ बजे तक 8.75 फीसद, 11 बजे तक 18, एक बजे तक 35.67 फीसद व तीन बजे तक 40 तक मतदान हुआ था। हालांकि यहां शाम छह बजे तक मतदान हुआ तो आंकड़ा पचास फीसद के पार पहुंचा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी