राब‌र्ट्सगंज शहर में 24 घंटे सरकारी अस्पताल का कराएं संचालन

जागरण संवाददाता सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज नगर में 24 घंटे अस्पताल चलाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 12:05 AM (IST)
राब‌र्ट्सगंज शहर में 24 घंटे सरकारी अस्पताल का कराएं 
संचालन
राब‌र्ट्सगंज शहर में 24 घंटे सरकारी अस्पताल का कराएं संचालन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: राब‌र्ट्सगंज नगर में 24 घंटे अस्पताल चलाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सदर तहसील में सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव की भूख हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई। सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला, संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष व बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य राकेश शरण मिश्र ने कार्रवाई कराने का आश्वासन देकर उन्हें जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराया।

मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के पुराने चिकित्सालय परिसर में 24 घंटे अस्पताल चलाने का लिखित आश्वासन तत्कालीन सीएमओ व तत्कालीन एसडीएम ने दिया था जो अब तक अधूरा है। शहर वासियों को अस्पताल न होने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। राजकीय महिला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं न होने से छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता है। इससे छात्राओं व अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गिरीवासी, आदिवासी, वनवासी से आच्छादित जिले में कई सीएचसी व पीएचसी भवन तैयार होने पर ही उसे चिकित्सकों की तैनाती न होने से ग्रामीण अंचलों में परेशानी बनी हुई है। प्रधान डाकघर, पासपोर्ट आफिस खुलवाने व रेलवे में समुचित व्यवस्था कर मुंबई सूरत हावड़ा के लिए ट्रेनें चलाने की भी मांग उन्होंने उठाई। मंच के उपाध्यक्ष राम भवन पटेल ने कहा कि जिले की स्थिति को समझते हुए सिचाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाय।

प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के निर्माण कार्यों की जांच कराई जाए। इस दौरान शिव प्रसाद यादव, रमेश प्रसाद मौर्य, उमापति पांडे, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, महावीर सिंह कुशवाहा, प्रदीप पांडे, विनोद कुमार शुक्ल, प्रांजल श्रीवास्तव, मोहम्मद शाद अंसारी, अनुपम द्विवेदी, जगदंबा लाल, बब्बल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी