दहेज उत्पीड़न में आठ पर एफआइआर

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के डोरिहार गांव मे दहेज प्रताड़ना के मामले में ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:59 PM (IST)
दहेज उत्पीड़न में आठ पर एफआइआर
दहेज उत्पीड़न में आठ पर एफआइआर

जासं, घोरावल (सोनभद्र) : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के डोरिहार गांव मे दहेज प्रताड़ना के मामले में ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है। करमा थाना क्षेत्र के इमलीपुर गांव निवासी जनक कुमार ने शनिवार को घोरावल कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि उसकी लड़की अर्चना की शादी घोरावल क्षेत्र के डोरिहार गांव में अरविद पुत्र सागर के साथ जून वर्ष 2018 मे हुई थी। आरोप है कि दहेज के लिए अर्चना को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। इस मामले में गंभीरता लेते हुए जनक कुमार ने अर्चना के ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। पति अरविद, सास विजवंती, जेठ सुरेश, जेठानी मालती, देवर अनिल तथा दो ननद अज्ञात और रिश्तेदारी के कनेटी गांव निवासी चंदन प्रकाश पुत्र सुरेश के खिलाफ पुलिस ने 498 ए 323 504 3/4 डीपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी