चेयरमैन को हटाने व गिरफ्तार करने की मांग

भविष्य निधि घोटाले में प्रदेश सरकार और पावर कारपोरेशन के प्रति बिजली कर्मियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।बुधवार को अरबों रुपये के महा घोटाले के विरोध में प्रदेशभर के बिजली इंजीनियर व कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर लखनऊ सहित सभी परियोजना व जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:25 AM (IST)
चेयरमैन को हटाने व गिरफ्तार करने की मांग
चेयरमैन को हटाने व गिरफ्तार करने की मांग

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : अरबों रुपये के महा घोटाले के विरोध में उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को ओबरा में परियोजना चिकित्सालय के पास सैकड़ों बिजली कर्मचारी व इंजीनियरों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों की जमा भविष्य निधि के भुगतान की गारंटी सरकार से लिए जाने और पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आलोक कुमार को पद से हटाकर गिरफ्तार किए जाने की मांग की गयी। सभा को प्रमुख रूप से इं. अदालत वर्मा, बीएन सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, अम्बुज सिंह, दीपक कुमार सिंह, मनीष श्रीवास्तव, शशिकान्त श्रीवास्तव, दिनकर कपूर, राजेश सचान, कैलाश नाथ ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता अजय सिंह व संचालन सत्य प्रकाश सिंह ने किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री का फूंका पुतला

जासं, सोनभद्र : बिजली विभाग में व्यापक घोटाले का आरोप लगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले की व्यापक जांच की मांग की। जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने कहा कि कर्मचारी अपने भविष्य का पैसा बचा के पीएफ में रखता है। ताकि भविष्य में किसी समस्या आने पर वह काम आ सके। लेकिन भाजपा की सरकार ने इसमें व्यापक घोटाले करके कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलावाड़ किया है। मांग करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसमें नामवर कुशवाहा, राजबली पांडे, आशुतोष दुबे, नागेशमनी पाठक, नंदलाल सिंह, शिव भजन दुबे, कमलेश ओझा, मनोज मिश्रा, रामानंद पांडेय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी