भाजपा शासन के चार साल की पोल खोलेगी कांग्रेस

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : केंद्र की भाजपा सरकार के चार साल में हुए कार्यों की पोल खोलने के लिए तैयार है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 04:22 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 09:01 PM (IST)
भाजपा शासन के चार साल की पोल खोलेगी कांग्रेस
भाजपा शासन के चार साल की पोल खोलेगी कांग्रेस

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : केंद्र की भाजपा सरकार के चार साल में हुए कार्यों की पोल खोलने के लिए कांग्रेस तैयार है। पूरी रणनीति के तहत कांग्रेस हर ब्लाक में 'चार साल देश बेहाल, पोल खोल अभियान' चलाकर आम जनता को बताने का कोशिश करेगी कि चुनाव से पहले कृषि, रोजगार, शिक्षा क्षेत्र में काम करने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितना काम किया है।

यह बातें जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ¨सह ने बुधवार को ¨सचाई डाक बंगला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने की बात करने वाले लोग आज बताएं कि कितने को रोजगार मिला। नोटबंदी जैसे कदम उठाकर लोगों का रोजगार चौपट कर दिया गया, कइयों की नौकरी छिन गई। राष्ट्रीय श्रम रोजगार ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि रोज 550 नौकरियां खत्म हो रही हैं। कृषि विकास दर जो वर्ष 2013-14 में 4.5 फीसद था वह गत चार वर्षों के दौरान 1.9 प्रतिशत पर आ गया। महंगाई लगातार बढ़ रही है इस पर रोक लगा पाने में मौजूदा केंद्र सरकार नाकाम साबित हो रही है। शिक्षा, कृषि आदि का बजट भी कम कर दिया गया। कुल मिलाकर आम जनता को यह सरकार केवल धोखा ही दे रही है। इस मौके पर लवकुश प्रसाद केशरी, सुशील पाठक, नूरूद्दीन खां, अनिल ¨सह, सोनी गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी