चैनल का ताला तोड़कर 3.5 लाख के आभूषण चोरी

राब‌र्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा निवासी एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के घर चैनल का ताला तोड़कर चोरों ने शनिवार की रात में लाखों रुपये के आभूषण व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना तब हुई जब परिवार के लोग प्रधानाचार्य के पिता की मिट्टी में भभुआ गए थे। भुक्तभोगी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। बस्ती के बीच हुई इस चोरी से लोगों में दहशत का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 09:14 PM (IST)
चैनल का ताला तोड़कर 3.5 लाख के आभूषण चोरी
चैनल का ताला तोड़कर 3.5 लाख के आभूषण चोरी

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा निवासी एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के घर चैनल का ताला तोड़कर चोरों ने शनिवार की रात में लाखों रुपये के आभूषण व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना तब हुई जब परिवार के लोग प्रधानाचार्य के पिता की मिट्टी में भभुआ गए थे। भुक्तभोगी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। बस्ती के बीच हुई इस चोरी से लोगों में दहशत का माहौल है।

उरमौरा गांव निवासी रिजवान अहमद ढुटेर स्थित परिषदीय स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। पूरे परिवार के साथ वे उरमौरा में ही रहते थे। 14 फरवरी को दिन में उनके पिता मोहम्मद नसीर अली की मौत हो गई। इसके बाद उसी दिन परिवार के साथ शव लेकर मिट्टी के कार्यक्रम में वे भभुआ चले गए। घर में ताला बंद कर दिया गया। कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मिट्टी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे तभी रविवार की सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा है। जब दोपहर में करीब दो बजे आकर देखा तो चैनल का ताला टूटा था। अंदर एक कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे बक्से की कुंडी तोड़ी गई है। बताया कि चोरों ने एक बक्से में रखे कंबल को यथावत छोड़ दिया है। जबकि दूसरे में रखी सोने की नथूनी, बाली, लॉकेट, नाक व कान का आभूषण दो सेट, एक हार, चांदी की करधनी, कड़ा, पायजनी, एनसीडी टीवी सहित कुल तीन लाख 50 हजार रुपये की सामान चोरी हुई है। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने की बात कही। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी