मुंबई में नाम कमा रहे आरजे आलोक

ओबरा (सोनभद्र) : अत्यंत दुर्गमता का शिकार रहे सोनभद्र जनपद के युवा मायानगरी मुंबई में अपनी ठोस दस्तक

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 11:21 PM (IST)
मुंबई में नाम कमा रहे आरजे आलोक

ओबरा (सोनभद्र) : अत्यंत दुर्गमता का शिकार रहे सोनभद्र जनपद के युवा मायानगरी मुंबई में अपनी ठोस दस्तक दे रहे हैं। युवा ऐसे क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं जिसके प्रति आकर्षण आमतौर पर जनपद में कम ही दिखाई पड़ती है। प्रतिष्ठित ग्लोबल मुंबई एचीवर्स एवार्ड जीतने वाले ओबरा के आलोक शुक्ला की कहानी भी अब मिसाल के तौर पर देखी जा रही है। ओबरा इंटर कालेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद इंजीनिय¨रग की डिग्री प्राप्त आलोक आज मुंबई में बालीवुड के जाने पहचाने नाम हैं।

आरजे आलोक के नाम से मशहूर आलोक शुक्ला वर्तमान में एक चैनल के लिए काम करते हैं। गतदिनों जब उन्हें प्रतिष्ठित ग्लोबल मुंबई एचीवर्स एवार्ड से सम्मानित किया गया तो पूरा नगर अपने आपको सम्मानित महसूस कर रहा था। ओबरा इंटर कालेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत उनके पिता निरंकार शुक्ला सदैव उनके प्रोफेशन से आशंकित रहते थे। यूपीटीयू से इंजीनय¨रग करने वाले आलोक के लिए वे चाहते थे कि वे इंजीनियर बनकर देश की सेवा करें लेकिन आलोक ने रेडियो पत्रकारिता को अपना भविष्य चुना। इस एवार्ड के बाद उनके पिता आलोक पर गर्व करते हुए भावुक हो जाते हैं। अब वे मानते हैं कि डाक्टर और इंजीनियर बनने के अलावा भी तमाम कैरियर के क्षेत्र हैं। आलोक बचपन से गायकी के शौ़कीन रहे। पढ़ाई के दौरान अपनी गायकी के लिए काफी चर्चित रहे। बालीवुड के प्रति उनकी दीवानगी ने आज उन्हें एक चर्चित नाम बना दिया है। आलोक कहते हैं कि जो दिल करे वही काम आप अच्छी तरह कर सकते हैं। बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर तमाम नये कलाकारों का साक्षात्कार ले चुके आलोक का खुशनुमा मिजाज उन्हें हर जगह चर्चा में बनाये रहता है।

chat bot
आपका साथी