संदिग्धों की तलाश में खंगाला कचहरी परिसर

सोनभद्र: जैसे-जैसे चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की भी सक्रियता बढ़ती

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 06:54 PM (IST)
संदिग्धों की तलाश में खंगाला कचहरी परिसर

सोनभद्र: जैसे-जैसे चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की भी सक्रियता बढ़ती जा रही है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त कर रही है। राब‌र्ट्सगंज में स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर को बुधवार को पुलिस ने खंगाला। इस दौरान सघन तलाशी लेकर संदिग्ध लग रहे लोगों से पूछताछ की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) शंभूशरण यादव के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को कचहरी परिसर का चप्पा-चप्पा खंगाला। मुख्य गेट पर कई लोगों की तलाशी ली गई। झोला या बैग लेकर आने वाले वादकारियों को कुछ ज्यादा देर तक पुलिस का सामना करना पड़ा। जांच के दौरान सिविल के साथ ही पीएसी भी मौजूद रही। न्यायालय के बाहर ही नहीं अंदर मौजूद लोगों के बारे में भी पुलिस ने जांच की। आधा दर्जन संदिग्ध लग रहे लोगों से उनका नाम, पता के साथ ही पहचान पत्रों की भी जांच की गई। जिन लोगों के पास पहचान पत्र नहीं था उनके घर के आस पड़ोस के मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी शिनाख्त की गई। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक राब‌र्ट्सगंज कमलेश्वर ¨सह, चौकी प्रभारी राब‌र्ट्सगंज संजय आदि मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक लल्लन ¨सह ने बताया कि दुर्गा पूजा, दशहरा व मुहर्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह क्रम विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी