घटिया सड़क निर्माण के विरोध में प्रदर्शन

वैनी (सोनभद्र) : विकास खंड नगवां के वैनी गांव में क्षेत्र पंचायत द्वारा करीब सात लाख तीस हजार रुपए क

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 06:03 PM (IST)
घटिया सड़क निर्माण के विरोध में प्रदर्शन

वैनी (सोनभद्र) : विकास खंड नगवां के वैनी गांव में क्षेत्र पंचायत द्वारा करीब सात लाख तीस हजार रुपए की लागत से लवकुश पाठक के घर से भोला प्रधान के घर तक सीसी रोड के निर्माण में शिकायत के बावजूद लगातार अनियमितता बरती जा रही है। इसको लेकर युवक मंगल दल के कार्यकर्ता ब्लाक अध्यक्ष सुनील शुक्ला के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से काम को बंद करवाकर फिर से गुणवत्तापूर्वक कार्य कराने की मांग की।

सुनील शुक्ला ने बताया कि विगत छह माह से यह सीसी रोड अनियमितता के चलते नहीं बन पा रही थी लेकिन इधर कुछ दिनों से संबंधित जेई, कार्य प्रभारी एवं ठेकेदार की दबंगई से कार्य को रात दिन जल्दी करवाकर रोड को ढाला जा रहा है। ढलाई में भी व्यापक अनियमितता बरती गई है। चार इंच की जगह मात्र दो इंच से तीन इंच एवं चार-एक की जगह आठ-एक का मशाला का प्रयोग किया जा रहा है। सड़क के किनारे ईंट की दीवार नौ इंच की जगह चार इंच की लगाई जा रही है। कहने पर ठेकेदार द्वारा धमकाया जाता है। बीडीओ नगवां द्वारा कुछ दिन पहले पहुंचे कार्य को देख ठेकेदार को फटकार लगाकर सही से कार्य करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा ज्यादा कमीशन देने की बात कही। कार्य में उसी तरह अनियमितता बरती जा रही है जिसकी शिकायत ब्लाक अध्यक्ष द्वारा एडीएम मनीलाल यादव से फोन द्वारा की गई तो उन्होंने कार्य में अनियमितता बरतने पर जांच की बात कही। प्रदर्शन करने वालों में सत्यनारायण मौर्या, अंशुपाल, धीरेंद्र पटेल, पवन, श्यामसुंदर, पप्पू जायसवाल, रामकुंवर, रमाकांत आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी