करेंगे सूर्य नमस्कार, मनाएंगे आजादी का अमृत महोत्सव

पतंजलि योगपीठ व आरएसएस मनाएगा 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम। सामूहिक संस्थागत व व्यक्तिगत रूप से लोग करेंगे सूर्य नमस्कार।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jan 2022 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 06 Jan 2022 12:27 AM (IST)
करेंगे सूर्य नमस्कार, मनाएंगे आजादी का अमृत महोत्सव
करेंगे सूर्य नमस्कार, मनाएंगे आजादी का अमृत महोत्सव

सीतापुर : देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे होने को हैं। ऐसे में सरकारी, गैरसरकारी, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाएं विविध आयोजन कर रही हैं। आजादी के इस अमृत महोत्सव पर पतंजलि योगपीठ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संयुक्त रूप से एक बड़े आयोजन की रूपरेखा तैयार की है। पतंजलि योगपीठ, आरएसएस का आनुषांगिक संगठन क्रीड़ा भारती ने अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का संकल्प लिया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पतंजलि योग पीठ व आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर तक समितियों का गठन कर रहे हैं। जिसमें कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार व आयोजन को लेकर दायित्वों निर्धारित किए जा रहे हैं।

सभी संस्थाएं अपने हिसाब से मनाएंगी संकल्प दिवस :

पंतजलि योग पीठ के नीरज वर्मा ने बताया कि वैसे कार्यकम एक जनवरी से 20 फरवरी तक होने हैं। लेकिन, संस्थाएं इसको लेकर अपने अपने हिसाब से विविध दिवसों पर संकल्प दिवस कर रही हैं। पतंजलि योगपीठ पांच जनवरी को स्थापना दिवस मनाती है। इसलिए इस दिन संकल्प दिवस मनाया गया। वहीं आरएसएस मकर संक्रांति 14 जनवरी से रथ सप्तमी सात फरवरी तक कार्यक्रम करेगा।

इन दिवसों पर होंगे सामूहिक आयोजन

- एक से पांच जनवरी तक प्रशिक्षण कार्यक्रम

- 12 जनवरी- युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर

- 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस पर

12 फरवरी- स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती पर आरएसएस ने संघ स्वयंसेवकों को दिए निर्देश :

आरएसएस ने अपने स्वयंसेवकों से इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के निर्देश दिए हैं। संघ के अन्य अनुषांगिक संगठन विद्या भारती, आरोग्य भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कल्याण आश्रम, विश्व हिदू परिषद, बजरंगदल, हिदू जागरण मंच इसमें योगदान देंगे। संघ की ओर से जारी निर्देश के अनुसार शाखा लगने के पूर्व व विकिर अर्थात समाप्त होने के बाद नियमित सूर्य नमस्कार की तेरह क्रियाएं करेंगे। इसके लिए समितियों का गठन किया जाएगा।

विद्यालयों, छात्रावासों में भी कराए जाएंगे आयोजन :

सूर्य नमस्कार के इस आयोजन में विद्यालयों, महाविद्यालयों, छात्रावासों, विविध योग केंद्रों को भी शामिल किया जाएगा। जहां पर्याप्त जगह होगी वहां सूर्य नमस्कार कराया जाएगा। उनको अमृत महोत्सव के साथ साथ सूर्य नमस्कार के महत्व को बताएंगे।

आनलाइन पंजीकरण :

नीरज वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 75 सूर्य नमस्कार डाट काम पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन तीन प्रकार के होंगे व्यक्तिगत, संस्थागत, स्वयंसेवक। वेबसाइट पर उपस्थिति का कालम होगा जिसमें प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने के बाद उसमें टिक करना होगा।

मिलेगा डिजिटल प्रमाणपत्र :

वेबसाइट पर जब सूर्य नमस्कार के जब 21 दिन पूरे हो जाएंगे तब स्वत: ही डिजिटल प्रमाणपत्र तैयार हो जाएगा। जो पतंजलि योग पीठ, आयुष मंत्रालय, खेल मंत्रालय संयुक्त रूप से जारी हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी