जवाबी कीर्तन में झूमते रहे लोग

द्धद्बठ्ठस्त्रह्व श्चह्मश्रद्दह्मड्डद्वद्धद्बठ्ठस्त्रह्व श्चह्मश्रद्दह्मड्डद्वद्धद्बठ्ठस्त्रह्व श्चह्मश्रद्दह्मड्डद्वद्धद्बठ्ठस्त्रह्व श्चह्मश्रद्दह्मड्डद्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:29 AM (IST)
जवाबी कीर्तन में झूमते रहे लोग
जवाबी कीर्तन में झूमते रहे लोग

महमूदाबाद (सीतापुर) : संकटा देवी मंदिर के सांस्कृतिक मंच पर मेला महोत्सव के क्रम में बुधवार की रात उरई के मुकेश मृदुल व छतरपुर के जेपी मंचला के मध्य जवाबी कीर्तन हुआ। जवाबी कीर्तन का शुभारंभ मुकेश मृदुल एंड पार्टी ने किया। मां भगवती की वंदना कण-कण में तेरी मां छटा छाई है, सुना है कि तू मां महामायी है। इसके बाद तुम जननी हो हरिहर और विधाता की, भक्त मंडलीय बोल रही जय माता की के जवाब में जेपी मनचला एंड पार्टी के कलाकारों ने वाणी वंदना मां तुम छत्रछाया करो, करुण कृंदन सुनकर मां तुम आ जाया करो व जब आदि देव भी सुनकर प्रभु का जाप कहे, संकट में संकट से पहले राम राम कहें का जवाब प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। पौराणिक, ऐतिहासिक, धार्मिक तथा सामाजिक सरोकारों के प्रसंगों पर दोनों कलाकारों ने देर रात तक फिल्मी धुनों पर कीर्तन प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने के लिए विवश किया। मुकेश मृदुल ने त्रेता में राम जी नट लीला करते हैं, कलयुग में प्राणी रामलीला करते हैं, अपने मन में विचार ये चुनना है ये घर का कर्जदार चौकन्ना है उत्तर देने के साथ ही सवालिया गीत कर से कर बांध कर कान को ऐंठ कर मुझसे मां बड़बड़ाई मजा आ गया गीत गाया। निर्णायक मंडल के हरिनाम राठौर, नवनीत पांडेय, ओम प्रकाश गुप्त, सुरेंद्र सिंह ने जेपी मंचला एंड संकीर्तन मंडल को विजयी घोषित किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी, रुद्र नारायण सोनी, अखिलेश शर्मा, मंजू बंशवार, अशोक नाग, शिवदास पुरवार, मुरारी लाल पोरवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी