अब कैश नहीं, कैशलेस होगा रोडवेज का सफर

रोडवेज बसों में सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:11 AM (IST)
अब कैश नहीं, कैशलेस होगा रोडवेज का सफर
अब कैश नहीं, कैशलेस होगा रोडवेज का सफर

अनुपम सिंह, सीतापुर : रोडवेज बसों में सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर है। सफर के दौरान किराए के लिए व्यवस्था कैशलेस होने जा रही है। जल्द ही परिवहन विभाग ये व्यवस्था लागू कर सकता है। दरअसल, अभी रोडवेज में सफर करने पर नकद किराया देना पड़ता है, इससे अक्सर पैसों को लेकर यात्री और कंडक्टर, चालकों के बीच विवाद होने की खबरें सुर्खियां बनती हैं। इसी को देखते हुए परिवहन निगम कैशलेस पर जोर दे रहा है। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद यात्री सफर के वक्त एटीएम, डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से किराया चुकता कर सकेगा। इसके लिए परिवहन निगम नई मशीन लॉन्च करने जा रहा है, जिससे आपके कार्ड को स्कैन कर खाते से किराया काट लेंगे।

लखनऊ और गाजियाबाद में ट्रायल शुरू

जानकार बताते हैं कि रोडवेज बसों में कैशलेस की व्यवस्था लखनऊ और गाजियाबाद महानगर में परिवहन निगम ने की है। अगर महानगरों में ये प्लान कारगर हुआ तो जल्द ही सूबे के सभी जिलों के रोडवेज डिपो को इस व्यवस्था से जोड़ने की कवायद की जाएगी।

राजस्व चोरी रोकने की कवायद

बसों में ये सिस्टम लागू होने से चालक और कंडक्टर मिलीभगत नहीं कर सकेंगे। अक्सर यात्रियों को बिठाने के बाद उनसे पूरा किराया वसूलते हैं, लेकिन टिकट या तो बनाते नहीं हैं और बनाते भी हैं तो चेकिग के हिसाब से उसी दूरी के बीच बना देते हैं। इस तरह कंडक्टर राजस्व को चूना लगाते हैं, लेकिन इस व्यवस्था के लागू होने के बाद राजस्व चोरी नहीं हो सकेगी।

अभी सिर्फ दो जिलों में ही ये सुविधा शुरू की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही सीतापुर डिपो में भी ये व्यवस्था लागू हो जाएगी, इससे राजस्व की चोरी भी रुकेगी।

विमल राजन, एआरएम

chat bot
आपका साथी