मैं बहुत गरीब हूं, मेरा आवेदन करा दीजिए..

साहब मैं बहुत गरीब हूं मेरा आवेदन पत्र भरवा दीजिए। मैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:11 PM (IST)
मैं बहुत गरीब हूं, मेरा आवेदन करा दीजिए..
मैं बहुत गरीब हूं, मेरा आवेदन करा दीजिए..

सीतापुर : साहब, मैं बहुत गरीब हूं मेरा आवेदन पत्र भरवा दीजिए। मैंने एमए किया है, आवेदन पत्र में उसका विवरण दर्ज नहीं हो रहा। कंप्यूटर आपरेटर ने आवेदन पत्र में बीए की योग्यता नहीं भरी है, अब क्या हो सकता है.. कुछ इसी तरह की समस्या लेकर आंगनबाड़ी पद के आवेदक डीपीओ के पास पहुंच रहे हैं। किसी का निवास नहीं बन सका, तो किसी ने इंटर की योग्यता दर्ज करने में गलती कर दी है। यह शिकायतें भी आम हैं।

प्रतिदिन 10 से 20 आवेदन या उनके परिवारजन डीपीओ राजकपूर के कार्यालय में पहुंच रहे हैं। आवेदन पत्र में की गई गड़बड़ी और प्रक्रिया कब पूरी होगी यह भी पूछते हैं। डीपीओ राजकपूर का कहना है कि, शैक्षिक योग्यता के साथ आपरेटर की गड़बड़ी से हुई समस्या को लेकर आवेदक उनके पास आ रहे हैं। आवेदन पत्र में एमए की शैक्षिक योग्यता का विवरण नहीं लिया जा रहा है।

आइजीआरएस में कहा, भरवा दीजिए आवेदन पत्र

मैं गरीब हूं, आवेदन पत्र भरवा दीजिए का अनुरोध आइजीआरएस के जरिए किया गया है। प्रार्थना पत्र में महिला ने उसका आवेदन पत्र भरवाने की मांग की है। कई आवेदकों ने फोन करके भी अपनी समस्या बताई है। कंप्यूटर आपरेटर की ओर से की गई कमी के निराकरण का अनुरोध किया।

तारीख बढ़ने के बाद आए 2000 आवेदन

आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी व सहायिका पद पर आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ने के बाद करीब 2000 आवेदकों ने आवेदन पत्र भरा। 29 जुलाई की दोपहर तक 15587 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। वहीं 19 जुलाई तक 13 हजार से अधिक आवेदन आए थे।

आवेदन की कापी जमा करने वालों की भीड़

आंगनबाड़ी के रिक्त पदों के लिए आनलाइन आवेदन भरने के बाद उसकी हार्डकापी व दस्तावेज जमा करने वालों की भीड़ विकास भवन में जुट रही है। गुरुवार को बाल विकास कार्यालय के सामने सुबह से ही आवेदकों की भीड़ नजर आई। आवेदकों ने बताया कि, आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ सभी कागज संलग्न किए हैं।

chat bot
आपका साथी