165 कनेक्शन काटे, सात पर होगी एफआइआर

सीतापुर : विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों से वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 10:00 PM (IST)
165 कनेक्शन काटे, सात पर होगी एफआइआर
165 कनेक्शन काटे, सात पर होगी एफआइआर

सीतापुर : विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों से वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को 65 कनेक्शन काटकर सात उपभोक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

अधीक्षण अभियंता जेबी ¨सह व अधिशाषी अभियंता आरबी यादव के निर्देश में एसडीओ रवि कुमार के नेतृत्व में जेई हरीश गौड़ ने 20, अनिल ¨सह ने 12, प्रदीप मौर्या ने 10, रमेश ¨सह ने 14 व केके दीक्षित ने 23 कनेक्शन काटे। खैराबाद के एसडीओ ओपी पाल के नेतृत्व में आरएन राठौर ने 14, सुनील पाल ने 16 व संदीप गुप्ता ने 20, एसडीओ रंजीत कुमार के नेतृत्व में जेई लालजी सोनकर ने 8, रामराज ने सात, प्रमोद ¨सह ने सात, नीरज वर्मा ने तीन कनेक्शन काटे। अभियान में अवर अभियंता आरएन राठौर ने माखूपुर निवासी महेश जायसवाल पुत्र श्रीराम भरोसे व मछरेहटा चुंगी निवासी नितेश पांडेय पुत्र प्रेमसागर पांडेय, केके दीक्षित ने दो, संदीप गुप्ता ने तीन लोगों को बिना बकाया भुगतान काटे गए कनेक्शन संचालित करते हुए पकड़ा। इनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 138 बी के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए संबंधित थानों में तहरीर दे दी गई है। अभियान में करीब 46 लाख रुपये का बकाया राजस्व भी जमा कराया गया है।

chat bot
आपका साथी