सीबीआइ अधिकारी ने लिए बयान

बिसवां (सीतापुर) : वर्ष 2004-05 में हुए खाद्यान्न घोटाले की जांच हाइकोर्ट के आदेश पर सीबीआइ कर रही ह

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 11:17 PM (IST)
सीबीआइ अधिकारी ने लिए बयान

बिसवां (सीतापुर) : वर्ष 2004-05 में हुए खाद्यान्न घोटाले की जांच हाइकोर्ट के आदेश पर सीबीआइ कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को सीबीआइ के एक अधिकारी ने कस्बे के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचकर क्षेत्र के तत्कालीन ग्राम प्रधानों और कोटेदारों के बयान लिए हैं। जिससे क्षेत्र में खलबली मची है।

मालूम हो कि पूर्व में हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न में घोटाले की जांच काफी समय से सीबीआइ कर रही है। जिसके क्रम में सीबीआइ अधिकारियों ने पहले भी संबंधित लोगों के एक-एक कर बयान लिए थे। इसमें कई लोगों के बयान उस वक्त दर्ज नहीं हो पाने से बुधवार को एक बार फिर कस्बे में सीबीआइ के एक अधिकारी आए थे। इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सीबीआइ अधिकारी द्वारा क्षेत्र के तत्कालीन ग्राम प्रधान और कोटेदारों से बयान लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीबीआइ अधिकारी ने इन ग्राम प्रधान व कोटेदारों से बयान पूर्व में हुए खाद्यान्न घोटाले के संबंध में दर्ज किए हैं।

chat bot
आपका साथी