सीताद्वार मेले में नर्तकी व मौत का कुंआ प्रतिबंधित

इकौना(श्रावस्ती): विकास क्षेत्र इकौना के ऐतिहासिक सीताद्वार स्थल पर आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मेल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:13 PM (IST)
सीताद्वार मेले में नर्तकी व मौत का कुंआ प्रतिबंधित
सीताद्वार मेले में नर्तकी व मौत का कुंआ प्रतिबंधित

इकौना(श्रावस्ती): विकास क्षेत्र इकौना के ऐतिहासिक सीताद्वार स्थल पर आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मेले में इस बार नर्तकी व मौत का कुंआ पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। शुक्रवार को सीडीओ अवनीश राय व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेला कमेटी के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत खाका खींचा गया।

सीडीओ ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न होने पाए,इसके लिए परिसर की साफ-सफाई दुरुस्त कर ली जाए। झील के घाट पर पर्याप्त नाव तथा गोताखोर मौजूद रहें। लोगों की मदद के लिए स्वास्थ्य कैंप, स्वच्छ पेयजल, मोबाइल टॉयलेट तथा महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनवाए जाएंगे। घाट पर बैरीकेडिंग कर झील में स्नान के लिए क्षेत्र चिंहित कर लिया जाए। दुकानों के बीच आवागमन के लिए पर्याप्त रास्ता रखें। मेले में जगह-जगह कूड़ेदान तथा पानी का टैंकर लगाया जाए। यह सभी व्यवस्थाएं 20 नवंबर तक हर हाल में पूरी हो जाएं। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मेले में नर्तकियों का कार्यक्रम नहीं होगा। इसके अलावा मौत का कुंआ तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित दुकानें क्षेत्र में अलग स्थापित की जाएं। ज्वलनशील पदार्थो वाली दुकानों को भी अलग रखा जाए। सभी दुकानदार कामर्शियल गैस सिलेंडर का ही प्रयोग करेंगे उन्हें आग बुझाने का यंत्र भी रखना होगा। मेले के दौरान पुलिस मुस्तैद रहेगी। बैठक में सांसद दद्दन मिश्र, सीएमओ डॉ. वीके सिंह, एसडीएम राजेश मिश्र, सीओ रोहित यादव, थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी