Move to Jagran APP

UP News: रायबरेली में भीषण गर्मी का प्रकोप, उल्टी-दस्त के बढ़े मरीज; जिला अस्पताल में मरीजों की भरमार

गर्मी की चपेट में आने के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। उल्टी दस्त व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक हैं। बुधवार की दोपहर तक दो वार्ड पूरे भर गए थे और एक वार्ड में मात्र छह बेड़ खाली बचे हैं। इससे मुसीबत बढ़ने लगी है। इस समय तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है।

By Safeer Ahmed Edited By: Vinay Saxena Published: Thu, 23 May 2024 08:27 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 08:27 AM (IST)
जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज : जागरण

जागरण संवादाता, रायबरेली। भीषण गर्मी का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। गर्मी की चपेट में आने के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। उल्टी, दस्त व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक हैं। बुधवार की दोपहर तक दो वार्ड पूरे भर गए थे और एक वार्ड में मात्र छह बेड़ खाली बचे हैं। इससे मुसीबत बढ़ने लगी है। इस समय तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है। गर्म हवाओं के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। काफी संख्या में लोग बीमारी की चपेट में हैं।

जिला अस्पताल के वार्ड नंबर तीन में 42 बेड है, जो पूरी तरह भरे हुए हैं। इसमें 15 मरीज उल्टी-दस्त व डायरिया के है। 86 बेड का हड्डी वार्ड भरा हुआ है। इसमें ज्यादातर मरीज बुखार, उल्टी-दस्त व एलर्जी के है। हड्डी वार्डों में कूलर न होने से गर्मी से मरीज व तीमारदार परेशान दिखे। वार्ड नंबर दो में 41 बेड हैं, जिसमें 35 मरीज भर्ती हैं, दोपहर 12 बजे तक मात्र छह बेड़ खाली बचे थे। चिलचिलाती धूप का असर आंखों में भी देखने को मिल रहा है।

नेत्र विशेषज्ञ डा. नीलम ने बताया कि तेज धूप से लोग एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस के शिकार हो रहे हैं। 140 मरीजों में 30 आंखों की जलन व लालिमा के हैं। जांचों की संख्या बढ़ी : जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने से जांचें भी बढ़ गई हैं। पैथालाजिस्ट डा. स्वेता सिंह ने बताया कि प्रतिदिन करीब 280 मरीज आ रहे हैं, पहले 150 से 200 के बीच आते थे।

रेडियोलाजिस्ट डॉ. अल्ताफ हुसैन ने बताया कि गर्मी की वजह से पेट दर्द के मरीज बढ़े हैं। इससे अल्ट्रासाउंड की जांच प्रतिदिन 120 हो रही हैं, जो पहले 70 से 80 होती थी। इंतजार करते रहे मरीज, देर से आए चिकित्सक जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों जमावड़ा लगा रहा है, लेकिन डॉक्टर अपने समय से नहीं बैठ रहे हैं। बुधवार को ओपीडी कक्ष आठ के बाहर मरीजों की भीड़ लगी थी। बेंच से लेकर जमीन तक पर मरीज बैठे व लेटे नजर आए।

पेट दर्द से पीड़ित विजय लक्ष्मी ने बताया कि ढाई घंटे से बैठे हैं, लेकिन अभी तक डाक्टर साहब नहीं आए हैं। सलोन से इलाज कराने आई मालती देवी ने बताया कि सांस की दिक्कत है। पौने नौ बजे से बैठे है। गैस की दवा लेने आई ज्ञानवती ने बताया कि दो घंटे से बैठे हैं। इंदिरा नगर से आए बुजुर्ग देवी प्रसाद ने बताया कि सांस फूल रही है। साढे नौ बजे से बैठे है, अब 11 बज गए है, लेकिन अभी तक डाक्टर नहीं आए हैं।

बढ़ाई जाएगी बेड की संख्‍या

सीएमएस डॉ. महेंद्र मौर्य ने बताया कि सभी चिकित्सक को समय से ओपीडी में बैठने के निर्देश दिए गए हैं। अगर ऐसी शिकायत है तो इसकी जांच कराएंगे। वर्जन गर्मी बहुत पड़ रही है। अस्पताल में सारे इंतजाम है। बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। दवाओं का पर्याप्त स्टाक है। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.