गोल घेरे में खडे़ होकर लोग ले रहे राशन

गोल घेरे में खडे़ होकर लोग ले रहे राशन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:04 AM (IST)
गोल घेरे में खडे़ होकर लोग ले रहे राशन
गोल घेरे में खडे़ होकर लोग ले रहे राशन

श्रावस्ती: कोरोना वायरस के चलते जिले में स्थित राशन दुकानों पर शरीरिक दूरी का दुकानदारों की ओर से पूरा पालन किया जा रहा है। दुकान में एक समय एक ही ग्राहक आ सके इसके लिये दुकानदारों की ओर दुकानों के बाहर चूने से कई गोल घेरे बनाये गए हैं। राशन लेने आने वाले लोग बाहर बने इन गोल घेरों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। और एक-एक कर अपनी बारी आने पर ही दुकान में जाकर राशन ले रहे हैं।

भिनगा नगर के थोक राशन विक्रेता जहीर अहमद का कहना है कि इस समय सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि राशन लेने आने वाले लोग घेरे में ही खड़े होकर राशन ले रहे हैं। नगर के सभी राशन दुकानों पर यह व्यवस्था लागू की गई है। लोग इसका पालन भी कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर की दुकानों पर भी बेरिकेडिग की गई है। ग्राहक इसके बाहर ही खड़े होकर दवा ले रहे हैं। इकौना: लाकडाउन के दौरान आम लोगों को दैनिक जरूरत के सामान की आपूíत सुनिश्चित करने के लिए एक दिशा की किराना दुकानें खोलवा दी गईं। दुकानदारों को ग्राहकों के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखने व दुकानों पर भीड़ न जुटने देने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी