उर्वरक की तीन दुकानें निलंबित, छह को कारण बताओ नोटिस

श्रावस्ती उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए तहसीलवार गठित टीमों ने शनिवार को अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:52 PM (IST)
उर्वरक की तीन दुकानें निलंबित, छह को कारण बताओ नोटिस
उर्वरक की तीन दुकानें निलंबित, छह को कारण बताओ नोटिस

श्रावस्ती : उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए तहसीलवार गठित टीमों ने शनिवार को अभियान चलाकर छापामारी की। इस दौरान 21 दुकानों की जांच हुई। अनियमितता में तीन दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। छह दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

जिला कृषि अधिकारी आरपी राना ने बताया कि किसानों को उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने व उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए अपर अपर मुख्य सचिव कृषि की ओर से उर्वरक गोदामों पर छापामारी के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में डीएम टीके शिबु की ने तहसीलवार टीमें गठित की हैं। एसडीएम भिनगा व उप कृषि निदेशक की टीम ने भिनगा क्षेत्र में, एसडीएम इकौना व जिला कृषि रक्षा अधिकारी की टीम ने इकौना और एसडीएम जमुनहा व जिला कृषि अधिकारी की टीम ने जमुनहा तहसील क्षेत्र की उर्वरक दुकानों व गोदामों पर छापामारी की। इस दौरान टीम ने कुल 21 दुकानों की जांच की। इनमें से 13 दुकानों से नमूने लिए गए। अनियमितता मिलने पर छह दुकानों को कारण बताओ नोटिस दिया गया, जबकि तीन दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की छापामारी निरंतर होती रहेगी। सभी उर्वरक विक्रेताओं को ई-पॉश मशीन का प्रयोग करने व अभिलेख दुरुस्त रखने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में उर्वरक का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। किसान भाइयों के इसके लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। घटिया गुणवत्ता के उर्वरक की खरीद न करें। किसी दुकानदार की ओर से उर्वरक के बदले निर्धारित कीमत से अधिक की मांग की जाती है, तो तत्काल इसकी शिकायत करें। संबंधित दुकान का लाइसेंस निलंबित कर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी