डीएम व एसपी ने फोन पर जांची निस्तारण की गुणवत्ता

श्रावस्ती : भिनगा कोतवाली समेत जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 11:53 PM (IST)
डीएम व एसपी ने फोन पर जांची निस्तारण की गुणवत्ता
डीएम व एसपी ने फोन पर जांची निस्तारण की गुणवत्ता

श्रावस्ती : भिनगा कोतवाली समेत जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम दीपक मीणा व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने इकौना थाने में समाधान दिवस का सच देखा। लेखपाल की रिपोर्ट के बाद भी अतिक्रमण न हटवाने व एक माह पुरानी शिकायत लंबित देख डीएम ने तहसीलदार पर नाराजगी जताई।

डीएम वप एसपी ने पुराने शिकायतकर्ताओं से फोन पर वार्ता कर निस्तारण का परीक्षण किय। इस दौरान बेलहाराघव में लेखपाल की रिपोर्ट के बावजूद अतिक्रमणन न हटाने व एक माह पुरानी एक अन्य शिकायत लंबित मिलने पर तहसीलदार रामदयाल को व मलौना खसियारी में राजकुमार की चकरोड पैमाइश में हीलाहवाली के लिए लेखपाल प्रदीप चौधरी को आड़े हाथों लिया। डीएम ने प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात कर निस्तारण का परीक्षण करें। यहां 15 शिकायतें आई। इनमें से तीन का मौके पर निस्तारण हुआ। गिलौला थाने में भी डीएम व एसपी पहुंचे। यहां एसडीएम राजेश मिश्र ने समाधान दिवस की अध्यक्षता की। 18 शिकायतें आईं। निस्तारण शून्य रहा। सोनवा थाने में एएसपी पी.राम व नायब तहसीलदार जमुनहा जानकी प्रसाद शुक्ल मौजूद रहे। सात शिकायतों में चार का मौके पर निस्तारण हुआ। भिनगा कोतवाली में एसडीएम चंद्र मोहन गर्ग ने अध्यक्षता की। 24 शिकायतें आईं। दो का निस्तारण हुआ। कोतवाल वीके ¨सह मौजूद रहे। मल्हीपुर थाने में तीन शिकायतें आईं। दो निस्तारित हुईं। तहसीलदार नरेंद्र ¨सह व प्रभारी निरीक्षक आरएन ¨सह रहे। सिरसिया थाने में तहसीलदार भिनगा राजकुमार पांडेय ने अध्यक्षता की। नौ शिकायतों में दो का निस्तारण मौके पर हुआ।

chat bot
आपका साथी