जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन ने किया एकजुट रहने का आह्वान

श्रावस्ती: अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरपुररानी में बुधवार को जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 12:00 AM (IST)
जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन ने किया एकजुट रहने का आह्वान
जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन ने किया एकजुट रहने का आह्वान

श्रावस्ती: अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरपुररानी में बुधवार को जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन की बैठक की गई। इस दौरान शासन की ओर से संगठन के हित में लिए जा रहे निर्णय की सराहना करते हुए धैर्य व एकजुटता बनाए रखने की अपील की गई। जिलाध्यक्ष मुहम्मद फारुख खां व जिला महासचिव सुनील मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के आदेश के बारे में संगठन के लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य रक्षक की बहाली के मामले में शासन संवेदनशील है। इस संबंध में शीघ्र ही अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के आड़ में कुछ फर्जी जन स्वास्थ्य संगठन खड़े हो गए हैं। इनसे बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में हमारा संगठन किसी भी तरह का आंदोलन नहीं करने जा रहा है। संगठन के लोग भ्रमित न हों।

chat bot
आपका साथी