संक्षेप रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिग अभियान

त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा को रविवार दोपहर रेलवे स्टेशन व परिसर के आसपास क्षेत्र में जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिग अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 11:04 PM (IST)
संक्षेप रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिग अभियान
संक्षेप रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिग अभियान

शामली, जेएनएन। त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा को रविवार दोपहर रेलवे स्टेशन व परिसर के आसपास क्षेत्र में जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिग अभियान चलाया।

जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि नवरात्र, दशहरा, दीपावली व छठ पूजा पर्व के मद्देनजर उन्होंने आरपीएफ टीम के साथ चेकिग की। इस दौरान शामली रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म, परिसर व आसपास क्षेत्र में संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की गई। हालांकि कुछ नहीं मिला। त्योहारों पर सुरक्षा के लिए जीआरपी व आरपीएफ अलर्ट हैं। महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा के लिए किया प्रचार

जागरण संवाददाता, शामली : जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रसून राय ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत दूसरे दिन वन स्टाप सेंटर शामली की टीम द्वारा जनपद के मेहरामपुर, किरोड़ी, जलालपुर, बनत, दुल्हेड़ा आदि में महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान वन स्टाप सेंटर के मैनेजर एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा। अभियान में ग्रामीण महिलाओं को व्यापक जानकारी के साथ-साथ विभागीय योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी व बुकलेट भी उपलब्ध कराई गई।

chat bot
आपका साथी