पतंजलि उपभोक्ता उत्पाद विक्रय केंद्रों का शुभारंभ

संवाद सूत्र, जलालाबाद: साधन सहकरी समिति जलालाबाद अम्बेहटा याकूबपुर व हसनपुर लुहारी पर पतंज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 10:28 PM (IST)
पतंजलि उपभोक्ता उत्पाद विक्रय केंद्रों का शुभारंभ
पतंजलि उपभोक्ता उत्पाद विक्रय केंद्रों का शुभारंभ

संवाद सूत्र, जलालाबाद: साधन सहकरी समिति जलालाबाद अम्बेहटा याकूबपुर व हसनपुर लुहारी पर पतंजलि उपभोक्ता उत्पाद विक्रय केंद्रों का शुभारंभ किया गया। समितियों पर बिक्री के लिए उत्पाद भी पहुंच चुके है। पतंजलि उपभोक्ता उत्पाद विक्रय केंद्र सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे।

किसानों को खाद बीज व फसली ऋण उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई सहकारी समितियों पर अब पतंजलि के उत्पाद भी बिकेंगे। इसका शुभारंभ भाजपा नेता व डिस्टिक- को-आपरेटिव बैंक के डायरेक्टर ठाकुर सोमवीर ¨सह व एआर संजीव कुमार तिवारी ने फीता काटकर किया।

एआर संजीव कुमार ने बताया कि बाजार में बिक रहे पतंजलि के उत्पाद अब गांव की साधन सहकारी समितियों पर भी मिलेंगे वो भी उत्पाद के प्रिंट मूल्य पर। समितियों पर पतंजलि के कुछ उत्पाद तो पहुंच गए है। इसमें टूथपेस्ट, साबुन, तेल व पशु आहार से लेकर सभी उत्पादन शामिल होंगे। इस दौरान किसानों ने पतंजलि पशु आहार की मांग की।

डिस्ट्रिक को-आपरेटिव बैंक के डायरेक्टर ठाकुर सोमवीर ¨सह ने बताया कि जल्द ही किसानों के लिए पतंजलि पशु आहार समितियों पर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे किसानों व ग्रामीणों को लाभ होगा। इस दौरान एडीसीओ नीरज सैनी, सचिव जितेंद्र ¨सह, साधन सहकारी समिति हसनपुर लुहारी सभापति नरेश सैनी, सूरजमल, ओमकार, किरणपाल, सोमवती, ममता रानी, अनिल वर्मा देवदत्त, राकेश, जलालाबाद अम्बेहटा याकूबपुर साधन सहकारी समिति से चेयरमैन बबूल, सचिव धर्मपाल, मईपाल, जयपाल, रामभमूल, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी