..और यूं फेसबुक के प्यार को मिल गई मंजिल

जागरण संवाददाता, शामली : आखिरकार फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी को अपनी मंजिल मिल ही ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 10:19 PM (IST)
..और यूं फेसबुक के प्यार को मिल गई मंजिल
..और यूं फेसबुक के प्यार को मिल गई मंजिल

जागरण संवाददाता, शामली : आखिरकार फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी को अपनी मंजिल मिल ही गई। एक बार प्रेमी युगल के बीच हुए बिछड़ाव फिर से प्रेम में बदल गया। दोनों ने भगवान के दरबार में पहुंचकर एक दूसरे को मालाएं पहनाकर शादी कर अपने प्यार को एक नया आयाम दे दिया।

दरअसल, ऊन क्षेत्र निवासी युवक सोनू मेरठ में रहकर को¨चग कर रहा था। उसने अपना फेसबुक एकांउट भी बनाया था। इसी फेसबुक की मदद से उसकी दोस्ती बहराइच निवासी युवती अनिता टंडन से हो गई। दोनों ने मेरठ में मुलाकात भी की। इन मुलाकातों के चलते दोनों में प्रेम प्रसंग हो चला। दोनों ने साथ रहने का वादा कर डाला। कई माह चले प्रेम के चलते युवती ने युवक से उसके परिवार व मूल निवास के बारे में भी पता कर लिया था। जुलाई माह में युवक किसी काम से अपने घर चला आया और इसके बाद उसका वापस जाना नहीं हुआ। युवक के वापस न लौटने पर अनिता परेशान हो चली। उसने युवक से मोबाइल पर संपर्क करना चाहा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। तब कई दिन पहले युवती अपने प्रेमी को तलाशते हुए शामली आ पहुंची। वह ऊन भी पहुंचीं। युवक के न मिलने पर उसने ¨झझाना थाना पुलिस के साथ ही एसपी कार्यालय में भी संपर्क किया। मामले का पता चलने पर ऊन क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने इस प्रेमी युगल को आपस में मिला दिया। दोनों की ¨हदू रीति रिवाज के अनुसार शादी करा दी। गणमान्य लोगों के प्रयास के चलते बिछड़े इस प्रेमी युगल के प्यार को मंजिल मिल गई। बताया गया कि शादी के दौरान काफी लोग मौजूद रहे। शादी करने के बाद प्रेमी युगल ने खुशी का इजहार किया।

chat bot
आपका साथी