जिले में खेलों को बढ़ावा देने पर डीएम ने किया मंथन

शामली जेएनएन जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के सदस्यों की बैठक लेकर खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस दौरान डीएम ने विभिन्न सुझावों को पारित करते हुए विभिन्न खेलों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 06:09 AM (IST)
जिले में खेलों को बढ़ावा देने पर डीएम ने किया मंथन
जिले में खेलों को बढ़ावा देने पर डीएम ने किया मंथन

शामली, जेएनएन: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के सदस्यों की बैठक लेकर खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस दौरान डीएम ने विभिन्न सुझावों को पारित करते हुए विभिन्न खेलों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। शुक्रवार को कलक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति शामली की प्रबंधन एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी एवं पदाधिकारियों द्वारा दिए गए। जिन्हें सर्वसम्मति से पारित करते हुए जिले में किस तरह खेल को बढ़ावा दिया जाए। उस पर गहन चर्चा की गई। वहीं बैठक के दौरान कोविड की स्थिति सामान्य होने पर कबड्डी, वालीवाल, कुश्ती, क्रिकेट, एथलेटिक्स, खेलों के जनपद में कैंप आदि को लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलावा छात्र एवं स्पोर्ट कॉलेज में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल से पहले शामली जिले के प्रसिद्ध खेल वॉलीवाल, कबड्डी का एक कैंप लगाया जाएगा। इसमें बच्चों को सही ढंग से प्रशिक्षित कर ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी स्पोर्ट कॉलेज एवं छात्रावास में चयनित हो सके। बैठक में खेल मैदान के लिए पंजोखरा में स्थित युवा कल्याण विभाग के स्टेडियम को और अच्छा बनाने के लिए खेलो इंडिया स्कीम के तहत वहां पर एक बहुउद्देशीय होल एवं तरणताल के निर्माण हेतु प्रस्ताव को लेकर तथा शहरी इलाकों में विकास प्राधिकरण द्वारा खेल मैदानों/स्टेडियम के लिए प्रस्ताव भेजे जाने को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष देवी ने उपस्थित सभी से कहा कि बच्चों के खेल को लेकर जो योजना बनाई गई है। उससे बच्चों में स्वच्छ मन का निर्माण होगा और बच्चों का विकास बढ़ेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी, प्रभागीय वन अधिकारी संजय कुमार, क्रीड़ा अधिकारी प्रभारी क्षेत्राधिकारी सहारनपुर प्रेम कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस तोमर, उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश, विश्वविद्यालय से गुलाब सिंह रूहेल, राष्ट्रीय वालीवाल खिलाड़ी विपुल कुमार,राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी