कलक्ट्रेट में भीड़ को देख भड़की डीएम

कलक्ट्रेट परिसर में एक जगह एकत्र होकर वार्ता कर रहे दर्जनभर लोगों पर डीएम जसजीत कौर की नजर पड़ गई। एक जगह पर एकत्र लोगों को देखकर डीएम भड़क गई। डीएम को देखकर कुछ लोगों ने मुंह पर कपड़ा ढक लिया तो कुछ संभल भी नहीं पाए। डीएम ने एक जगह एकत्र न होने की चेतावनी दी। एकत्र लोगों को शारीरिक दूरी का ख्याल रखने का पाठ भी पढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:04 AM (IST)
कलक्ट्रेट में भीड़ को देख भड़की डीएम
कलक्ट्रेट में भीड़ को देख भड़की डीएम

शामली, जेएनएन। कलक्ट्रेट परिसर में एक जगह एकत्र होकर वार्ता कर रहे दर्जनभर लोगों पर डीएम जसजीत कौर की नजर पड़ गई। एक जगह पर एकत्र लोगों को देखकर डीएम भड़क गई। डीएम को देखकर कुछ लोगों ने मुंह पर कपड़ा ढक लिया तो कुछ संभल भी नहीं पाए। डीएम ने एक जगह एकत्र न होने की चेतावनी दी। एकत्र लोगों को शारीरिक दूरी का ख्याल रखने का पाठ भी पढ़ाया।

कस्बा बनत स्थित कलक्ट्रेट पर दोपहर के समय कुछ ग्रामीण डीएम को अपनी मांगों को लेकर प्रार्थना पत्र देने के लिए पहुंचे। दो लोगों ने डीएम जसजीत कौर को पत्र देकर बात कही। प्रार्थना पत्र देने के बाद दर्जन भर के करीब लोग एक जगह एकत्र होकर बात कर रहे थे। उसी दौरान वहां से डीएम जसजीत कौर निकल रही थी। एक जगह दर्जनभर के करीब लोगों को देखकर डीएम जसजीत कौर ने गाड़ी रुकवाकर उन्हें फटकार लगाई। कुछ लोगों ने मुंह पर मास्क तक नहीं लगा रखा था। डीएम को देखकर लोग भौच्चके रह गए। आनन फानन में मुंह पर कपड़ा भी लगाया। डीएम ने एक जगह एकत्र लोगों को अलग अलग खड़े होने की चेतावनी दी। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए शारीरिक दूरी का ख्याल रखने की भी नसीहत दी। डीएम के सामने लोगों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली। डीएम लोगों को महामारी से बचाव के नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाकर रवाना हो गई।

chat bot
आपका साथी