टाइफायड के तीन और डायरिया के चार मरीज भर्ती

टाइफाइड के तीन और डायरिया के चार मरीज भर्ती

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 11:01 PM (IST)
टाइफायड के तीन और डायरिया के चार मरीज भर्ती
टाइफायड के तीन और डायरिया के चार मरीज भर्ती

शामली: टाइफाइड और डायरिया का प्रकोप जारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में टाइफाइड के तीन और डायरिया के चार मरीज भर्ती हैं। जनरल वार्ड में 12 बेड हैं और अन्य बीमारी के मरीज भी यहां भर्ती हैं। ऐसे में कई मरीजों को बेड खाली नहीं होने के चलते चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

बता दें कि सीएचसी शामली में नए-पुराने मिलाकर 800 से 900 मरीज प्रतिदिन पहुंचते हैं। चिकित्सकों की मानें तो पिछले 10-12 दिनों से टाइफाइड और डायरिया के मरीज आ रहे हैं। पहले रोजाना दोनों के मिलाकर 50 से 60 मरीज ही प्रतिदिन आ रहे थे, लेकिन दो दिन से संख्या लगभग दोगुनी हो गई।

इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी डा. विजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने बुधवार को कुल करीब 160 मरीज देखे, जिनमें से करीब 70 मरीज डायरिया और टाइफाइड के थे। चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक कुमार की ओपीडी में भी यही स्थिति रही। डॉ. विजेंद्र कुमार ने बताया कि दूषित खानपान के कारण ये दोनों बीमारी ज्यादा हो रही हैं। उपचार के साथ ही मरीज-तीमारदार को ये भी बताया जा रहा है कि क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिएं।

---

ये हैं भर्ती

डायरिया: शाहीन निवासी हाजीपुरा, माया देवी निवासी कसेरवा, सुशीला निवासी गढ़ी बाबरी, धोनी राजपूत निवासी ऐरटी

टाइफाइड: काजल देशवाल निवासी बधैव, रविता निवासी बनत, जगवती निवसी शामली।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी