26वें शिविर में 200 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, शामली: बुधवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 122 वें जन्मदिन के अवसर पर श्री मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 07:13 PM (IST)
26वें शिविर में 200 लोगों ने किया रक्तदान
26वें शिविर में 200 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, शामली: बुधवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 122 वें जन्मदिन के अवसर पर श्री मंदिर हनुमान धाम शामली पर 26 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ शामली के जिलाधिकारी अखिलेश ¨सह के द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 200 लोगों ने रक्तदान किया। बुधवार को आयोजित शिविर में सर्वप्रथम जिला अधिकारी ने बाबा बजरंग बली का विधिवत रूप से पूजन किया। उसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया। रक्तदान शिविर में शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल, भाजपा नेत्री मृगांका ¨सह अतिथियों के रूप में रहे। यह रक्तदान शिविर हनुमान धाम शामली पर पिछले 25 सालों से निरंतर लगाया जा रहा है। जयंती के अवसर पर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित होता है। इस शिविर में लिया गया रक्त दुर्घटना के शिकार हुए असहाय व्यक्तियों, सेना के घायल जवानो व थैलीसीमिया से ग्रस्त बच्चों के उपचार के काम आता है। मौके पर सलिल द्विवेदी व बिजेंद्र गौतम, विजय कौशिक, कुशांक चौहान, सन्दीप नामदेव, उपेन्द्र द्विवेदी, पुनीत द्विवेदी, अनुराग शर्मा, राजकुमार मित्तल, अमित प्रजापति, जितेंद्र कुमार, मुकेश मेनेजर, जोगेंद्र पाल सेठी का विशेष योगदान रहा। इन लोगों ने किया रक्तदान

शरद द्विवेदी, जितेंद्र भारद्वाज, आमोद द्विवेदी, ममतेश देवी, राजीव बलियान, ललिता देवी, मो. मुर्सलीन, मो. इरशाद, आबिद अली, संजीव लोहान, मोहित कश्यप, प्रमोद नामदेव, कपिल गर्ग, नरेश सैनी, संजय गोयल, हरेन्द्र ¨सह, सचिन मित्तल, मनीष गहलोत, आशुतोष गोयल आदि ने रक्तदान किया।

chat bot
आपका साथी