87 घंटे बाद टॉवर से उतरे युवक

जलालाबाद में अपनी मांगों को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़े दोनों युवक नाटकीय रूप से उतर आए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 12:23 AM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 12:23 AM (IST)
87 घंटे बाद टॉवर से उतरे युवक
87 घंटे बाद टॉवर से उतरे युवक

शाहजहांपुर : जलालाबाद में अपनी मांगों को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़े दोनों युवक नाटकीय रूप से नीचे उतर आए। इसके साथ ही प्रशासन व पुलिस ने राहत की सांस ली। दोनों को पुलिस कस्टडी में अस्पताल भेजा गया। इससे पहले दिन भर कोशिशें होती रहीं। दोपहर बाद अधिकारी एक्शन के मोड में आये। शाम में दो पुलिस कर्मी व बिजली विभाग के पांच लाइन मैन टॉवर पर भेजे गये। करीब ढाई घंटे तक वे लोग युवकों को नीचे लाने के लिए मनाते रहे। जब नहीं माने तो उनका सामान, वहां रखा खाद्य पदार्थ व पानी नीचे फेंक दिया। जिसके बाद दोनों के हौंसले पस्त पड़ गये। पुलिस कर्मियों के उतरने के करीब आधे घंटे बाद सबसे पहले र¨वदर आजाद नीचे आया। उसने कहा कि उसके साथी मुन्नालाल की हालत खराब है उसके लिये पानी चाहिए। जिस पर एसडीएम विजय शर्मा ने अनुराग नाम के युवक को पानी लेकर ऊपर भेजा। वहां मुन्नालाल र¨वदर को ऊपर बुलाने की जिद करने लगा, लेकिन कोई असर न होता देख वह भी कुछ देर बाद नीचे आ गया। दोनों को पुलिस की कस्टडी में अस्पताल भेजा गया। जहां उनका चेकअप किया जा रहा है। कलान निवासी र¨वदर आजाद रविवार तड़के पांच बजे अपने साथी मुन्नालाल के साथ जलालाबाद की गांधी नगर कालोनी स्थिति मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया था। उसके बाद से वह नीचे नहीं उतरा है। मंगलवार को डीएम व एसपी भी उसे मनाने की कोशिश करते रहे, पर वह नहीं माना। डीएम के आदेश पर उसकी मांग के आधार पर कलान में कच्चा मार्ग बनाने व परौर तिराहा पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गई। बुधवार सुबह छह बजे एसडीएम व सीओ ने उससे कहा कि मांगें मान ली गईं हैं। सीओ ने अपने मोबाइल में वीडियो भी दिखाया, लेकिन र¨वदर ने काम अधूरा होने की बात कहते हुए नीचे आने से मना कर दिया था।

र¨वदर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। हमारा प्रयास था कि दोनों को सकुशल टॉवर से नीचे उतारा जा सके। रेस्क्यू टीम ने उनका रसद पानी नीचे फेंका जिसके बाद उनका हौंसला टूटा और सफलता मिली। दोनों का पहले मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

विजय शर्मा, एसडीएम

chat bot
आपका साथी